1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में बुधवार को शांति मार्च निकालने जा रही है. इसमें पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ साथ कांग्रेस के 25000 समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं. 2 इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस के शांति मार्च पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों को धार्मिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है क्या कांग्रेस इनकी नागरिकता का विरोध कर रही है? पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पैदल मार्च के लिए कलेक्टर ने भोपाल में धारा 144 हटाई है. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ वन अधिकार अधिनियम में निरस्त किए गए प्रकरणों के परीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए हर 15 दिन में इसकी प्रगति रिपोर्ट लेंगे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आदिम जाति कल्याण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान जबलपुर में शंकर शाह - रघुनाथ शाह संग्रहालय का कार्य शीघ्र शुरू करने की बात कही. 4 विमानन मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का नया हवाई जहाज अप्रैल में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने विमान को बेचने के लिए जो ऑफसेट प्राइस तय की थी, उसके अनुसार निविदा प्राप्त नहीं हुई इसलिए दोबारा इसे बेचे जाने के लिए निविदा बुलाई गई हैं. 5 प्रदेश के बाहर ओपन एक्सेस बिजली बेचने से मध्यप्रदेश सरकार का रेलवे सहित अन्य उद्योगों पर करीब 11 सौ करोड रुपए बकाया है. इस बारे में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि रेलवे सहित दूसरे उद्योगों को जो बिजली दी गई हैं उसके बकाया की रिकवरी की जा रही है. कुछ कानूनी प्रकरणों कारण भी अड़चन आ रही है. 6 तमाम कोशिशों के बाद भी मध्यप्रदेश में गर्भवती महिलाओं की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. 22 योजनाएं हैं जिन पर करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी मातृ मृत्यु दर बढ़ी है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि मातृ मृत्यु दर को लेकर एसआरएस की रिपोर्ट में जो आंकड़े आए हैं वह 2015 - 17 के बीच के हैं, तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी जिसने इस पर ध्यान नहीं दिया. 7 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों के 550 करोड़ रुपए रोक लिए हैं. अपने विभाग का 1 साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा पैसे रोके जाने से मनरेगा का काम प्रभावित हो रहा है. 8 विवेकानंद युवा शक्ति निर्माण मिशन के तहत बेरोजगारों को 4000 रुपए महीने प्रोत्साहन राशि देने का वचन सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है. इस बारे में जीएडी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार सभी वचन पूरे करेगी, हम प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं. 9 झारखंड चुनाव में जीत के शिल्पकार रहे चुनाव सह प्रभारी वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा है कि लोग भाजपा के झूठे वादों से तंग आ गए थे इसलिए उन्होंने कांग्रेस गठबंधन को अपना समर्थन दिया. 10 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि मुझे जानकारी मिली है कि अब एनआरसी के बजाए नेशनल पापुलेशन रजिस्टर लाया जा रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बताएंगे कि दोनों में क्या अंतर है.