मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मसीह समुदाय सहित सभी प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री कमल नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रभु यीशु द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर मसीह समाज ने मानव सेवा का जो उदाहरण पेश किया, वह सभी समाज के लिए अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने वनाधिकार अधिनियम में निरस्त प्रकरणों के परीक्षण कार्य में तेजी लाने और हर 15 दिन में इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री कमल नाथ आज मंत्रालय में आदिम जाति कल्याणविभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वन मित्र पोर्टल के जरिये निरस्त पट्टों के दावों के शत-प्रतिशत प्रकरण प्राप्त कर सभी जिला कलेक्टरों को इसका त्वरित निराकरण करने के निर्देश जारी करने को कहा। राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने कहा कि महापुरुषों के स्मरण से मानवता के महान पथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। श्री टंडन राजभवन में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैरोल सिंगिंग के लिए आए, सेंट मेरी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं, प्राचार्य, शिक्षकों और ईसाई धर्म गुरूओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के स्मरण से दीन-दुखियों की सेवा समानता, न्यायप्रियता, भाईचारे का भाव, आनंद की अनुभूति और अनुसरण का उत्साह मिलता है। पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी 22 हजार 812 ग्राम पंचायतों के 50 हजार से अधिक ग्रामों को विकास की मुख्य-धारा से जोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों का 'ग्राम पंचायत विकास प्लान' तैयार किया गया है। युवा शक्ति की ग्राम विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'युवा ग्राम शक्ति समितियों' के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने यादगार-ए-शाहजहानी पार्क भोपाल में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। पार्क में अमृत मिशन के अंतर्गत एक करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने मंत्रालय में आयोजित सघन टीकाकरण 2.0 अभियान की राज्य-स्तरीय संचालन समिति की बैठक में टीकाकरण का ग्रामवार डाटा विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति राज्य-स्तर पर भी उपलब्ध हो, जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने ट्रेक्टर-ट्रॉली मालिकों से अपील की है कि वे ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में आवश्यक रूप से रिफलेक्टर का उपयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में आवश्यक रूप से रिफलेक्टर लगवाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये।