मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश के सभी चिकित्सा माहविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति आम जनता में रूझान बढ़ा है लेकिन अपेक्षित विकास न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। श्री कमल नाथ ने कहा कि आगामी एक माह में लक्ष्य आधारित कार्य-योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ उपस्थित थीं। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने होटल पलाश में वालंटरी एक्शन नेटवर्क इंडिया (वाणी) के मल्टी स्टेक होल्डर डेवलपमेंट कॉन्क्लेव में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में स्वयंसेवी संगठनों को आगे बढ़कर काम करना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दुग्ध और दुग्ध उत्पादों की शुद्धता के लिए मिलावट के खिलाफ 'शुद्ध के लिये युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने मंत्रालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीमा क्लॉज के अनुसार किसान को 72 घण्टे के भीतर फसल हानि की सूचना संबंधित बीमा कम्पनी को देना चाहिए। श्री यादव ने इस समस्या को दूर करने के लिये फसल बीमा कम्पनियों को तहसील स्तर पर टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन के खेल स्टेडियम में 5 दिवसीय 65वीं राष्ट्रीय शालेय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ. चौधरी ने कहा कि खेल बच्चों को अनुशासित बनाते हैं। खेल ही बच्चों में टीम भावना और प्रबंधन के गुर विकसित करते हैं। खेल ही बच्चों को चुनौतियों का सामना करने के लिये भी तैयार करते हैं। नवीन तथा नवकरणीय उर्जा विभाग के मंत्री श्री हर्ष यादव ने सागर में किसान दिवस पर आयोजित किसान सम्मलेन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की स्पष्ट सोच है,कि हमारे प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि हो सके और कर्ज से मुक्त हो। श्री यादव ने किसानों से कहा कि मार्च 2020 तक प्रदेश में 25 हजार सोलर पंप स्थापित करने की योजना है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l