Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Dec-2019

1 मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर और ग्वालियर से भोपाल एक ही विमान में आए. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेजने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जहां उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 2 पिछली सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के चलते कांग्रेस के वचन पूरे होने में अड़चन उत्पन्न हो रही है. इस बारे में वित्त मंत्री तरुण भनोत का कहना है कि पिछली भाजपा सरकार ने घोषणाएं खूब की लेकिन उनके लिए बजट प्रावधान नहीं किया और खाली खजाना छोड़ गई, अब उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए हमें इंतजाम करने पड़ रहे हैं. 3 मध्यप्रदेश में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि कैंसर के बढ़ते मामले चिंता का विषय है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण मिलावट है, सरकार ने मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ा है, कैंसर पीड़ितों के इलाज का इंतजाम किया जा रहा है. 4 मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने इस बारे में कहा कि महिलाओं एवं बच्चों में कैंसर के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि कैंसर को भयावह स्थिति में पहुंचाने के लिए पिछली भाजपा सरकार जिम्मेदार है, जिसने मिलावटखोरों को संरक्षण दिया. 5 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि हम सब एक हैं का नारा लगाओ संविधान की प्रति हाथ में रखकर जन गण मन गाते हुए प्रदर्शन करो. उन्होंने पुलिस के रोकने पर भी जन गण मन गाने का कहा है. 6 भोपाल के शाहपुरा इलाके में 10वीं की छात्रा के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी को अभी तक स्कूल प्रबंधन ने कोई जवाब ही नहीं दिया है. इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का कहना है कि 4 सदस्य टीम मामले की जांच कर रही है परिजनों के बयान के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उस पर आगे कार्यवाही होगी. 7 इंदौर में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 3 सवाल पूछना चाहता हूं, वह बताएं क्या उन्होंने भारत के विभाजन का इतिहास पढ़ा है? क्या बांग्लादेश पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के शिविर में गए हैं? आंदोलन को रोकने के लिए राहुल ने कुछ कहा है? 8 जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनकी इंदौर यात्रा को अशांति फैलाने वाला कदम बताया. वर्मा ने कहा कि जनता का मत जानने आए थे तो असम और पश्चिम बंगाल क्यों नहीं गए. 9 कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर और स्वर्गीय कैलाश जोशी के निवास पर दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दोनों नेता किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के थे. राजनीति में ऐसे व्यक्तित्व का मिलना दुर्लभ है. 10 भोपाल पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ कलेक्टर का आदेश उल्लंघन करने सहित अन्य मामलों में केस दर्ज किया है. वहीं इकबाल मैदान पर हुए प्रदर्शन को लेकर भी अज्ञात 1000 - 2000 लोगों के खिलाफ कलेक्टर आदेश का उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुग्ध संघ पर प्रदर्शन किया था.