Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जौरा विधायक स्वर्गीय श्री बनवारी लाल शर्मा के दुःखद निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है l मुख्यमंत्री 22 दिसम्बर को स्वर्गीय श्री शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। श्री कमल नाथ दिल्ली से दोपहर 3 बजे मुरैना जिले में स्वर्गीय श्री शर्मा के निवास जापथाप पहुँचेंगे। स्वर्गीय श्री शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री इसी दिन शाम को भोपाल आएंगे। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने भोपाल हाट में आदि महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के संवाहक आदिवासी समाज की संस्कृति, कला-कौशल और ज्ञान को संरक्षण तथा प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। जन-जातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के पास बहुमूल्य औषधियों और जड़ी-बूटियों को पहचानने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासी खाद्यान्न, कला-कौशल, संस्कृति और ज्ञान को संरक्षित करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिये गए हैं। जनसम्पर्क तथा विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल स्थित पीटीआरआई में पॉक्सो एक्ट संबंधी लोक अभियोजन की विधिक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों में ट्रायल जल्दी करवाने की पहल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोक अभियोजन अधिकारियों से कहा कि डीएनए रिपोर्ट प्राप्त करने में होने वाले विलंब को कम किया जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि यह महोत्सव वास्तव में देश की सांस्कृतिक विरासत का अनूठा संगम है और इस विरासत के संवाहक आज के बच्चे हैं । उन्होंने कहा कि महोत्सव इन बच्चों के लिये अपने-अपने क्षेत्र की सामाजिक, सांस्कृतिक विशेषताओं तथा वेश-भूषा, कला, नृत्य, खान-पान आदि की विविधताओं को साझा करने का मंच है। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और प्रख्यात गीतकार गुलजा़र राजधानी भोपाल के द संस्कार वैली स्कूल में दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने श्रीमती शैफाली त्रिपाठी मेहता की पुस्तक 'एक कोशिश : द स्टोरी ऑफ अरूषि' का संयुक्त रूप से विमोचन किया। पुस्तक की प्रस्तावना भी अरूषि से बहुत सालों से जुड़े श्री गुलजा़र ने लिखी है। पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने प्रदेश की सायर (नंदी) डायरेक्ट्री और पशुधन बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वीर्य संस्थान, भोपाल द्वारा प्रकाशित इस डायरेक्ट्री से पशुपालकों को विभिन्न उन्नत किस्म के नंदी की विस्तृत जानकारी मिलेगी और उन्हें अपने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिये उन्नत किस्म के वीर्य का चयन करने में सुविधा होगी।