1. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंसक प्रदर्शन के बाद चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया. विरोध के चलते पथराव में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, इनमें सीएसपी देवेश पाठक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की है. पुलिस ने करीब 15 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है. 2 .भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ. तर्जुमे वाली मस्जिद में सभा हुई जिसमें सबने अपनी-अपनी बात रखी और शांति मार्च भी निकाला. शहर में दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया. 3 प्रश्नकाल में विधानसभा में भी नागरिकता संशोधन कानून का मामला उठा जब भाजपा सदस्य नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस कानून को लेकर कांग्रेस दंगे भड़काने और जनता को डराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को संशोधन से डरने की जरूरत नहीं है. 4 भाजपा ने सांची दूध में यूरिया मिलाने वालों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में गोविंदपुरा सीएसपी अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और भोपाल दुग्ध संघ के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं स्वास्थ्य मंत्री से मिलावटखोघरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. 5 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस्तीफा देने वाली आईएएस अधिकारी गौरी सिंह को पोषण आहार में ठेकेदारों की एंट्री रोकने का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने पोषण आहार की व्यवस्था बनाई थी इसमें ठेकेदारों को दूर रखा था. 6 नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि आईएएस अधिकारी के नौकरी छोड़ने से साफ है कि प्रदेश में किस तरह अराजकता फैली हुई है. उन्होंने कहा कि पोषण आहार को लेकर मंत्रियों और दलालों द्वारा दबाव डाला गया जो गौरी सिंह के तबादले की वजह बना. शिवराज सिंह और गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया है. 7 लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने घोषणा की है कि बीओटी योजना की सड़कों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य माफिया के साथ टोल माफिया पर भी कड़ी नजर होगी. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीओटी की सभी सड़कों की जांच की मांग की है. 8 शुक्रवार को रामेश्वर शर्मा के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बताया कि केरवा डैम के डूब क्षेत्र - केचमेंट और नहर की 20 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जे की जानकारी सामने आई है. इसमें दिलीप बिल्डकॉन - जितेंद्र डागा सहित 14 लोगों के अतिक्रमण हैं. 9 शुक्रवार को देर रात कांग्रेस के करीब 20 विधायक आरिफ मसूद के घर पर एकत्र हुए जिसमें आरोप लगाया गया कि ना तो मंत्री मिलते हैं और ना ही मुख्यमंत्री के पास वक्त है. हालांकि मसूद ने कहा कि मैंने पहली बार के साथी विधायकों को भोजन पर बुलाया था, जिसमें कोई सियासी चर्चा नहीं हुई. . 10 भोपाल में शहर की 13 हाउसिंग सोसायटी के 10 अध्यक्ष और तीन उपाध्यक्ष को सहकारिता विभाग ने अयोग्य घोषित करने के आदेश जारी किए हैं. इन हाउसिंग सोसाइटीज ने ऑडिट नहीं कराया था. शहर की 581 हाउसिंग सोसाइटी की सहकारिता विभाग द्वारा जांच की जा रही है.