Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से 13वें दक्षिण एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली उज्जैन के खाचरोद निवासी सुश्री मंजू बमोरिया ने विधानसभा में मुलाकात की। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाये। बच्चों में बचपन से ही स्वस्थ मानसिकता के विकास के प्रयास किये जाने चाहिये। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने गुरूवार को राजभवन में शिष्टाचार भेंट करने पहुँचे भारतीय पुलिस सेवा के प्रोबेशनर अधिकारियों से कहा कि कार्य के उच्च आदर्श ही सफलता का आधार होते हैं। उन्होंने कहा कि लोक सेवा वास्तव में समाज के विकास और विकृतियों को दूर करने का सशक्त माध्यम है। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में आज विधानसभा समिति कक्ष में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। परामर्शदात्री समिति की इस पहली बैठक में विभागों की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया गया। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 21 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पेंच नेशनल पार्क के टूरिया गेट का लोकार्पण करेंगे। टूरिया गेट का जीर्णोद्धार स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत किया गया है। श्री सिंघार देर रात भोपाल लौट आएंगे। मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चार राष्ट्रीय अवॉर्ड प्रदान किये हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से गुरूवार शाम नई दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित समारोह में एम.पी.आर.आर.डी.ए. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमाकांत उमराव को ये पुरस्कार प्रदान किये। प्रमुख सचिव गृह एवं जेल श्री एस.एन. मिश्रा ने दो दिवसीय 'यूनिफार्म्ड वीमेन इन प्रिजन्स एडमिनिस्ट्रेशन' नेशनल कॉन्फ्रेंस के समापन समारोह में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की बेहतरी के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में हुए विचार-विमर्श और प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर उन्हें अपनाने के यथासंभव प्रयास किये जायेंगे।