Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Dec-2019

1 किसानों को गेहूं की बोनस राशि नहीं मिलने पर भाजपा द्वारा विधानसभा में हंगामा करने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के 28 सांसद हैं, उन्होंने अतिवृष्टि का मामला केंद्र के सामने नहीं उठाया. इस बीच विधायक मिश्रा ने कहा कि हमें भी बोलने का मौका दीजिए, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है. 2 पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि सच है मुंह और सरकार चलाने में अंतर होता है, कांग्रेस सरकार नहीं मुंह चला रही है, पहले क्यों नहीं मुंह चलाया कि किसानों को 160 रुपए बोनस देंगे. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आपके पास मुंह चलाने के अलावा कुछ नहीं था, जितना आपने मुंह चलाया उतना किसी ने नहीं चलाया. 3 विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के रवैए से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 साल में ऐसा नहीं देखा. दरअसल अध्यक्ष ने हंगामा करने वाले विधायकों को बाहर करवाने की चेतावनी दी थी. 4 गोपाल भार्गव ने कहा कि हम स्वाभिमान और क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाने के लिए आते हैं मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आसंदी का सम्मान करते हैं लेकिन सहने की भी सीमा होती है. 5 सदन में भाजपा सदस्यों के प्रोटोकॉल का मुद्दा भी उठा भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों की उपेक्षा की जा रही है, उनके नाम आमंत्रण पत्र में नहीं छापे जाते, उन्हें मंच पर भी नहीं बैठने दिया जाता. इस मामले में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि 15 दिन पहले आदेश जारी कर दिए गए हैं. 6 मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गुरुवार को विजन डॉक्यूमेंट 2020 जारी किया. इसमें आय के स्रोतों को बढ़ाना, सुरक्षित और सुंदर सड़कें, रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ जैसी घोषणाओं को शामिल किया गया है. इसमें प्रारंभिक तौर पर लोक निर्माण विभाग की 9 और सड़क विकास निगम की 15 सड़कों का चयन किया गया है. 7 आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. पात्रा के खिलाफ वर्ष 2018 में नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग के संबंध में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एफआइआर दर्ज की गई थी. 8 भोपाल में आक्रोश रैली का आयोजन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें जबरन उठा दिया. 9 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा किए जा रहे सुधार के प्रयासों को मेरा पूर्ण समर्थन है. उन्होंने लिखा है कि कुलपति 15 साल के बिगड़े विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण तैयार कर रहे हैं 10 बाल अपराधों के मामलों में त्वरित न्याय के लिए मध्यप्रदेश में 26 नई पॉस्को अदालतों का गठन किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से सलाह कर 31 जनवरी 2020 से पहले नई अदालतों के लिए पर्याप्त स्टाफ और संसाधन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.