मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि किसानों को वचन पत्र में जो मदद देने का उल्लेख किया है, उसे निभाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी नीयत और नीति स्पष्ट है यही कारण कि हमने किसान समृद्धि योजना में किसानों के लिये 1600 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। श्री नाथ ने यह बात विधानसभा में अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा के बाद कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार किसानों के साथ ही मध्यप्रदेश के हितों का संरक्षण करने के लिये वचनबद्ध है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र (पूसा), नई दिल्ली में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिये सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया। मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने अवार्ड प्राप्त किया। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आईफा द्वारा मध्यप्रदेश में अवार्ड समारोह-2020 आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। श्री शर्मा ने कहा कि आईफा अवार्ड-2020 भोपाल और इंदौर शहर में आयोजित किया जाएगा। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने लोक निर्माण विभाग की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक साल में प्रदेश में 5840 करोड़ लागत की 5434 कि.मी. सड़कों का निर्माण कराया गया है। इसी के साथ 308 करोड़ की राशि खर्च कर 683 कि.मी. सड़कों का मजबूतीकरण किया गया। साथ ही 174 करोड़ की लागत से 1800 कि.मी. सड़कों का नवीनीकरण किया गया। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज मंत्रालय में आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी मेसर्स ऐस्सल माइनिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड मुम्बई को प्रदेश की 364 हेक्टेयर की हीरा बंदर खदान का आशय-पत्र (एलओआई) प्रदान किया। कंपनी की ओर से प्रबंध संचालक श्री तुहीन कुमार मुखर्जी और श्री अशोक कुमार बल ने आशय-पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार और संचालक श्री विनीत आस्टीन उपस्थित थे। चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में विधानसभा समिति कक्ष में चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभागों की परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में एलोपैथी के साथ ही अन्य चिकित्सा पद्धतियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में बताया कि मध्यप्रदेश में उत्पादित सौर ऊर्जा से न सिर्फ दिल्ली की मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है बल्कि अन्य राज्य भी इसे खरीदने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों में रूफ टॉप संयंत्र स्थापित करने की बात हो या पवन ऊर्जा के प्रयोग की, मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने जिलों में सुनियोजित अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को संगठित अपराधों के विरूद्ध निर्भिकतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के कार्यो की समीक्षा की। श्री मोहंती ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को 15 जनवरी 2020 तक प्राप्त कर प्रतिवेदन शासन को भेजें। श्री मोहंती ने संभागीय आयुक्तों को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। आयुक्त, लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने राजधानी भोपाल स्थित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर बाल-पत्र का विमोचन किया और महोत्सव में आए बच्चों से बात की। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार आयोजित किए गए अनुभूति कार्यक्रम में भोपाल के शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर, माध्यमिक शाला सूरज नगर और नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल के 105 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने वन वन्य प्राणी और प्रकृति की जानकारी लेने के साथ कार्यक्रम को बहुत पसन्द किया।