1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हमारी मंशा स्पष्ट है कि भू माफिया को ही ध्वस्त करना है. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भू माफिया पर कार्रवाई को लेकर कहा कि अफसर इसे अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बनाने पर तुले हुए हैं और एक दो कमरे के अवैध निर्माण भी तोड़ रहे हैं. 2 मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना पर सवाल-जवाब के दौरान जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह केवल कहने की बात है कि खजाना खाली है, तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें जवाब दिया कि यह हमने नहीं आप के वित्त मंत्री ने कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना को बंद करने की कोई तैयारी नहीं है. 3 पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह - आशीष शर्मा और महेंद्र हार्डिया के सवाल पर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साल भर में बाजार से 18810 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने 21 बार कर्ज लिया है जो काफी ज्यादा है. इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि लोन के संबंध में महालेखाकार से अंकेछित आंकड़े नहीं मिले हैं. 4 प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के विश्वास सारंग ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे के अनुरूप किसानों के कर्ज माफ नहीं किए हैं. इस पर सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं और शेष किसानों के कर्ज भी माफ किए जाएंगे. 5 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इकबाल मैदान में कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिक संशोधन विधेयक को काला कानून बताते हुए प्रदर्शन किया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह कहना उचित नहीं है की नागरिकता का प्रमाण सिर्फ मुसलमानों को देना होगा. यह देश में रहने वाले सभी वर्गों पर लागू होगा. 6 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा के लोग प्रदेश की 1 साल की कांग्रेस सरकार पर तमाम आरोप लगा रहे हैं और कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं जबकि उन्होंने अपनी 15 साल की सरकार में आज तक कामकाज कोई हिसाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नाम अभी भी 15000 अधूरी घोषणाएं दर्ज हैं. 7 कमलनाथ सरकार की माफिया के खिलाफ मुहिम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के बड़े तालाब के केचमेंट में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कॉलेज है उसे सरकार क्यों नहीं तोड़ती. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि पूरी मुहिम दिखावा है. 8 कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरा होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि जश्न मना रही राज्य सरकार ने जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदें टूट चुकी है, मध्य प्रदेश की तरक्की भी डगमगा गई है. 9 चेक बाउंस के दो मामलों में घिरे पूर्व मंत्री और भोजपुर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को राजधानी की विशेष अदालत ने छह माह की जेल और 30 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. पटवा पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में इंदौर निवासी प्रकाश शशीत्तल से बारह लाख और उनकी पत्नी मीनाक्षी से आठ लाख रुपए उधार लेकर बदले में चेक दिए थे जो बाउंस हो गए. 10 मध्यप्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है. दिन में तेज धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन रात में पारा लगातार गिर रहा है. भोपाल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया सबसे कम दतिया में 4.1 डिग्री था. मौसम विभाग ने 23 से 25 दिसंबर के बीच कुछ शहरों में बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना जताई है.