Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई निर्णय लिए गए। जनसंपर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत और उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के मुख्य आतिथ्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील की अध्यक्षता, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और अध्यक्ष राज्य वनोपज संघ श्री वीरेन्द्र गिरि गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर अंतर्राष्ट्रीय हर्बल वन मेला शुरू हुआ। वन विभाग और राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा आयोजित वन मेले में देश-प्रदेश, भूटान और नेपाल के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने राज्य खनिज निगम की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन की नई रेत नीति में नीलाम की गई खदानों के लिए संभागवार नियंत्रण केन्द्र बनाए जाएं। इसके अलावा, राज्य स्तर पर निगम मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाया जाए, जिससे प्रदेश की सभी खदानों की जानकारी नियमित प्राप्त होती रहे। कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने मंत्रालय में आयोजित विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कहा कि पारम्परिक लघु व्यवसायों और उनसे जुड़े हुनरमंद शिल्पियों के प्रोत्साहन दिया जाएगा। इन व्यवसायों और शिल्पियों की आर्थिक दशा में सुधार लाने के लिये सभी संभव प्रयास किये जाएंगे। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये जिला कलेक्टरों से "जय किसान फसल ऋण माफी योजना" के संबंध में चर्चा की इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 19 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव होगा। इसमें एक पूर्वोत्तर राज्य सहित 13 राज्य और 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 10 हजार बच्चे शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में आमजन के लिये प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।