मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसकी जानकारी दी । मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में किसी भी अतिथि विद्वान को निकाला नहीं जाएगा, इनकी सेवाओं को जारी रखा जाएगा। उनको नियमितीकरण को लेकर समिति गठित की जा चुकी है। वहीं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता में संशोधन होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में जो पट्टे दिए गए हैं उनको मालिनकाना हक दिया जाएगा। अभी तक उन्हें मालिकाना हक नहीं दिया गया था। इसकी वजह से न तो पट्टाधारक न तो कर्ज ले पाता था और न ही जमानत, इसके लिए धारा 244 में संशोधन होगा।