Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Dec-2019

बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की शुरुआत हंगामेदार हुई । सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही शून्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एमसीयू के छात्रों के निष्कासन का मामला उठाया। शिवराज ने कहा कि विश्वविद्याल में छात्रों के साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार हुआ। छात्रों का निष्कासन तुरंत रद्द होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराई जाए। वहीं इससे पहले विपक्ष ने किसानों की कर्जमाफी यूरिया की कमी को लेकर पैदल मार्च निकाला । भाजपा विधायक विधानसभा सत्र में हर दिन अलग-अलग मुद्दों पर बिड़ला मंदिर के सामने एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंच रहे हैं।