राज्य
मध्य प्रदेश की कमालात सरकार के एक साल पूरे होने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ 'विजन टू डिलेवरी' डॉक्यूमेंट पेश किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी साथ रहे। भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सरकार के एक साल के विकास कार्यों को लेकर एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर भी एक फिल्म दिखाई गई, जिसमें अगले चार साल में सरकार का विजन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि आपकी सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने मैं आऊंगा। अपने वादे के अनुसार वे यहां आए।