Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Dec-2019

1 अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर एक विशेष साक्षात्कार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मैं ना तो किसी से दबा हूं और ना कोई मुझे झुका सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 साल की सबसे बड़ी चुनौती खाली खजाने की रही, पिछली भाजपा सरकार ने जो घोषणाएं की उनका बोझ भी हमारे ऊपर आ गया, इसलिए जो मेरी इच्छा थी उसे धन की कमी से पूरा करना संभव नहीं हुआ. 2 विजय दिवस पर अपने एक संदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 1971 के युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के साहस और तत्कालीन सेना अध्यक्ष जनरल मानेकशॉ की कुशल रणनीति तथा भारतीय सैनिकों के शौर्य के कारण पूर्वी पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और एक नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ. 3 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर भोपाल में पिछले 20 सालों में आवासीय क्षेत्र में बनी कॉलोनियों की 4 सदस्यीय समिति बनाकर जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. 4 आयुष्मान योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है. पैसों के लिए गरीब महिलाओं पर दबाव बनाकर उनके गर्भाशय निकालने के मामले सामने आ रहे हैं. उज्जैन के एक अस्पताल में 99 दिन में 540 महिलाओं के युटेरस निकाल दिए हैं. इसका अर्थ यह कि हर दिन औसतन 5 ऑपरेशन किए गए जबकि प्रदेश के अन्य अस्पतालों में 1 साल में ऐसे कुल 2222 ऑपरेशन ही हुए. 5 मध्य प्रदेश सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष बीएस वर्मा द्वारा लंबित मांगों को लेकर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव को लिखी चिट्ठी के बाद यादव ने भी विभाग के अपर मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर बिंदुओं का परीक्षण कर मांगों का निपटारा करने का कहा है. इन मांगों में साप्ताहिक अवकाश, स्थाई यात्रा भत्ता, ग्रेड पे वृद्धि, सभी कामों को ऑनलाइन करने के लिए टेबलेट देने की मांग प्रमुख है. 6 विधानसभा के मंगलवार से शुरु होने जा रहे शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के विधायक दल की बैठक सोमवार को आयोजित की गई है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होनी थी जो अब शाम 6रू00 बजे होगी, इसमें भाजपा के सवालों का जवाब देने की रणनीति तैयार की जाएगी. 7 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने मांग की कि सिमी आतंकियों के समर्थक विधायक को पार्टी से निष्कासित किया जाए. भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ सिंह ने भोपाल में नशे का अवैध कारोबार बढ़ने का आरोप लगाया. 8 विधायकों की संपत्ति सार्वजनिक करने संबंधी संकल्प 17 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पटल पर रखा जाएगा. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वचन पत्र में मंत्री - विधायकों की चल - अचल संपत्ति की जानकारी सदन में देने का वादा किया था उसी के अनुसार यह संकल्प तैयार किया है. 9 माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत इंदौर व भोपाल में लगातार तीसरे दिन कार्रवाई की गई. भोपाल में अयोध्या बाईपास पर पूनम सिटी और कान्हा सैया में राजधानी बिल्डर्स के नाम से 4 एकड़ में बन रही एक अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी गई. केरवा - भदभदा रोड पर चार अवैध रेस्तरां ढहा दिए गए. 10 मध्यप्रदेश में शीतलहर जारी है. भोपाल में 5 वर्ष के बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. जबलपुर और बैतूल में बारिश हुई वहीं श्योपुर कलां में कोल्ड डे और नरसिंहपुर में सीवियर कोल्ड डे रहा. ठंड के चलते सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं सोमवार से सुबह 8रू30 के बाद लगाई जाएंगी.