Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, 15 और 16 दिसंबर को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कॉर्न फेस्टिवल में शामिल होंगे। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री कई अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। कॉर्न फेस्टिवल में किसानों के साथ ही युवा उद्यमी, व्यापारी, उपभोक्ता, खाद्य व्यंजन निर्माता, शोधकर्ता, कृषि वैज्ञानिक, खाद्य उद्योगों से जुड़ी कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में 16 दिसंबर को राजधानी भोपाल स्थित शौर्य स्मारक परिसर में राज्य-स्तरीय विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि सन 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना ने 16 दिसम्बर को पाकिस्तानी सेना पर विजय हासिल की थी। इस दिन के महत्व को चिरस्थायी बनाने के लिये विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम 17 दिसम्बर को न्यूयार्क में लोक-भाषाओं के संरक्षण और व्यापक प्रचार-प्रसार के सिलसिले में आयोजित उच्च स्तरीय समापन सत्र को संबोधित करेंगे। श्री मरकाम इस सत्र में मध्यप्रदेश की आदिवासी बोलियों के संरक्षण के लिये राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देंगे। केंद्र सरकार ने गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पी.जी. में 128 सीट वृद्धि किये जाने के प्रदेश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। कॉलेज में पहले से पी.जी. में 157 सीट हैं। इसमें 128 की वृद्धि होने से अब पी.जी. में सीट संख्या बढ़कर 285 हो जाएगी।