1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश सरकार बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराएगी. मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वह चिंतित ना हों नुकसान के सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं. 2 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर जो कांग्रेस पार्टी का स्टैंड होगा वही स्टैंड मध्यप्रदेश में हमारा होगा. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर कानून बनाने से पहले प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से चर्चा नहीं की. 3 मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा फ्रीहैंड देने के बाद मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त बनाने के लिए भोपाल के अफसरों ने भी एक्शन प्लान बनाने पर काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भोपाल कमिश्नर - आईजी - डीआईजी - कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने बैठक कर शहर में सक्रिय भू माफिया, अवैध गुमठी, पार्किंग, माइनिंग, ड्रग्स, जुआ-सट्टा और मानव तस्करी के कारोबार में लिप्त तत्वों की पहचान कर कार्रवाई का ब्लू प्रिंट तैयार किया है. 4 माय होम से मुक्त कराई गई युवतियों के मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस ने युवतियों को मुक्त करवाकर अच्छा काम किया है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने युवतियों को गलत तरीके से हिरासत में नहीं लिया, उन्हें आश्रम में रखकर बाकायदा सुरक्षा मुहैया कराई गई है. 5 ग्वालियर में गृहमंत्री बाला बच्चन से अफसरों ने कहा कि रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि अवैध उत्खनन रोकना मुश्किल है, इसमें विधायकों के लोग शामिल हैं, दबाव में अफसरों का हटाना ही पड़ता है. 6 स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कहा है कि भोपाल शहर में दूध लेकर आने वाले टैंकरों की जांच की जाए, जिन किसानों से दूध खरीदा जा रहा है उनके सैंपल भी लिए जाएं, लगातार मानिटरिंग की जाए और मिलावट करने वालों पर कार्यवाही की जाए. 7 मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने की बजाय उनकी क्लास स्मार्ट करने की कोशिश की जाएगी. इस बारे में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि प्रदेश के कॉलेजों में स्मार्ट क्लास तैयार की जा रही हैं ताकि बेहतर परिणाम सामने आएं. 8 दिल्ली में शनिवार को होने वाली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में भाग लेने के लिए भोपाल से शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी विशेष ट्रेन से रवाना हुए. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए. 9 उधर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा शनिवार को खेत धरना आयोजित करेगी. भाजपा पदाधिकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया यूरिया किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा है, यह प्रदेश सरकार का कुप्रबंधन है जिसके चलते किसान परेशान हैं. 10 मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात करके प्रदेश में यूरिया संकट की जानकारी दी थी. गौड़ा ने कहा कि नई वितरण व्यवस्था के कारण मार्कफेड के केंद्रों पर किसानों की भीड़ बढ़ गई है, इसे ही यूरिया की कमी से जोड़ा जा रहा है. 11 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में सवर्णों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को नियंत्रित करने के लिए कुलपति ने विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस बुलाई. रात 9 बजे तक हंगामा चला और पुलिस छात्रों को घसीटते हुए ले गई. एक छात्र अस्पताल में भी भर्ती हुआ.