आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों पर संकट को लेकर कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में भारत बचाओ आंदोलन करने जा रही है। इसके लिए राजधानी भोपाल से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए । इस दौरान विधायक आरिफ मसूद , कैलाश मिश्रा , जितेंद्र डागा , आसिफ जकी , सुनील सूद सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी दिल्ली के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा जीएसटी और नोटबंदी के बाद देश के हालात आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो गए हैं जिस में सुधार की गुंजाइश ना के बराबर है इसीलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से तकरीबन 50 हजार लोग नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने के लिए जा रहे हैं यह प्रदर्शन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में हो रहा है मध्य प्रदेश के कई जिलों से ट्रेनों व बसों के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता रामलीला मैदान पर पहुंच रहे हैं