Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Dec-2019

1 माफियाओं पर कड़ा रुख बरकरार रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री - विधि मंत्री - प्रमुख सचिव - पुलिस महानिदेशक और चार बड़े जिलों के कलेक्टर व एसपी को सामने बिठाकर जेब से माफियाओं की लिस्ट निकाल कर कहा है कि हमें इनके खिलाफ कार्रवाई करनी है. 2 जब इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने माफिया पर कार्रवाई से पहले मुख्यमंत्री को संभाग के राजनेताओं से सहमति बनाने का सुझाव दिया तो कमलनाथ नाराज हो गए. उन्होंने पूछा कि क्या आप कोई गलत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माफिया बस माफिया होता है, कोई भी माफिया हो बाहर निकाल कर कार्रवाई करो. 3 मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा कि रात 12 बजे के बाद बार और शराब अहाते पूरी तरह बंद किए जाएं. 12 बजे के बाद बार खुले तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी. 4 इस बीच मानव तस्करी - जमीनों की जालसाजी और अड़ीबाजी जैसे गंभीर मामलों में फरार भूमाफिया जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी और उसकी महिला मित्र सोनिया के खिलाफ एक और गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. जीतू पर 30000 का इनाम घोषित है. वहीं इस मामले में जीतू के दोनों भाई पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी है. 5 कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गुरुवार को घोषणा की है कि कैब और एनआरसी को मध्यप्रदेश में लागू किया गया तो वह विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने यह ऐलान चार बत्ती चौराहे पर विरोध प्रदर्शन के दौरान किया. 6 मध्यप्रदेश में गरीबों के इलाज के लिए दी जा रही राशि में घोटाले की बात सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि राज्य बीमारी सहायता निधि में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच की जा रही है, दोषी पर कार्यवाही करके राशि वसूली जाएगी. 7 मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि सरकार ने प्रदेश के गांव में प्रत्येक घर में पानी पहुंचाने के लिए 68000 करोड़ रुपए का मेगा प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि जल के अधिकार से दंड का प्रावधान भी हटा रहे हैं, ऐसा कानून नहीं बनाएंगे जिससे लोगों को परेशानी हो. 8 मध्यप्रदेश में फसल का रकबा 14 लाख हेक्टेयर बढ़ने से यूरिया की किल्लत तेजी से बढ़ गई है. अब 2 महीने के भीतर 10 लाख टन यूरिया की जरूरत है. सरकार ने पिछले वर्ष से अधिक यूरिया बांटने का दावा किया है. 9 पिछले विधानसभा क्षेत्र के अनुभव को देखते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस सत्र के लिए व्हिप जारी किया है. विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 17 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 10 मध्यप्रदेश सरकार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में राज्यपाल के अधिकार फिर से बढ़ाने जा रही है. पहले राज्यपाल के अधिकार कम कर दिए गए थे जिस पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से ऐतराज जताया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अधिकार को बरकरार रखने के निर्देश दिए. 11 पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई स्थानों में गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। रायसेन में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई एवं रायसेन-भोपाल मार्ग पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई।