Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल में बड़े तालाब स्थित जल क्रीड़ा केन्द्र में 19वीं अखिल भारतीय वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं। खेल मनुष्य को मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ्य बनाते हैं। हमारा पुलिस बल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ हो, इस दृष्टि से खेल प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से मिलकर प्रदेश को आवंटित यूरिया की निर्धारित समय-सीमा में आपूर्ति किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल अच्छी बारिश होने से रबी का रकबा बढ़ा है। इसलिये प्रदेश की माँग के अनुसार यूरिया का आवंटन भी बढ़ाया जाए। केन्द्रीय मंत्री श्री गौड़ा ने प्रदेश को यूरिया की समुचित आपूर्ति किये जाने का आश्वासन दिया। जनसम्पर्क एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने राजधानी भोपाल के रचना नगर स्थित पिपलेश्वर हनुमान मंदिर की साईं पालकी यात्रा में शामिल हुए और साईंनाथ की पूजा-अर्चना कीl पालकी यात्रा में पुष्प-वर्षा करते हुए नागरिकों ने साईं पालकी यात्रा का स्वागत किया। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिले के सोनकच्छ विकासखण्ड के ग्राम गंधर्वपुरी में 2 करोड़ 45 लाख की पेयजल टंकी और 22 लाख 50 हजार रूपये के सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने बताया कि ग्राम गंधर्वपुरी में नई गौशाला बनाई जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जन-प्रतिनिधि मौजूद थे l प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा और प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग ने शौर्य स्मारक में मनाए जाने वाले विजय दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l