राजधानी भोपाल में पांच दिवसीय 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया । इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भोपाल पहुंचे हैं। 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी की बड़ी झील में किया गया है। गौरतलब है कि 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की मेजबानी मध्यप्रदेश पुलिस को दिया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस को पांचवी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। इस बार की अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी केन्द्रीय बलों सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, आसाम राइफल व आसाम पुलिस, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा व केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।