1 माफिया राज के खिलाफ राज्य की कमलनाथ सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। मंत्रालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। इसमें माफियाओं पर कार्रवाई की रणनीति तय की जाएगी 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी मिली हैद्य बैठक में उद्योगों को जमीन रियायती दर पर देने सहित कई सुविधाएं देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों के बारे में जानकारी जनसंपर्क मंत्री ने दी। 3 मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी मंत्री अपने अपने विभागों के कामकाज ब्यौरा जनता के सामने रख रहे हैंद्य इसी क्रम में गृहमंत्री बाला बच्चन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना रिपोर्टकार्ड पेश कियाद्य उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के मुकाबले एक साल में सरकार ने अच्छा काम किया। 4 मध्य प्रदेश में हीरा खदान के लिए मंगलवार को सरकार ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया की थी। इस प्रक्रिया में देश की नामी कंपनियां अडानी, रूंगटा व बिड़ला ग्रुप शामिल हुईं थीं। बुधवार को खनिज मंत्री प्रदीप जयसवाल ने बताया कि छतरपुर के बक्स्वाहा स्थित बंदर हीरा खदान बिड़ला ग्रुप को मिली है। यह खदान बिड़ला ग्रुप को 50 साल की लीज पर दी गई है। 5 मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेला में ऑटोमोबाइल्स पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मेला प्राधिकरण की मांग पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। सिंधिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार जताया हैद्य 6 नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों ने कैबिनेट में लिए गए फैसले को भी ठुकरा दिया हैद्य अतिथि विद्वानों ने बुधवार से राजधानी के शाहजहांनी पार्क में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता है, उनका धरना जारी रहेगा। 7 विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने पावर लॉस के लिए अब कंपनियों के साथ ही उपभोक्ताओं को जिम्मेदार बनाने का प्रस्ताव मध्य प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। साथ ही डिस्कॉम ने पिछले पांच सालों में करीब 25 हजार करोड़ का नुकसान बताते हुए आयोग में याचिका दायर की है। 8 मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान झारखंड के धनबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने वहां कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार का तख्तापटल की संभावना से इनकार कर दिया। कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें ही भाजपा से ज्यादा मिली हैं। 9 आशुतोष गोवारिकर की पानीपत फिल्म में राजा सूरजमल के चित्रण को गलत तरीके से पेश करने को लेकर हरियाणा-राजस्थान, उत्तर प्रदेश में हो रहा विरोध अब मध्य प्रदेश भी पहुँच गया हैद्य नरसिंहपुर में बुधवार को जाट समाज के अलावा अन्य कई समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 10 उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के बाद मध्यप्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है। तापमान में गिरावट आ गई है, वहीं कई जिलों में कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवा का रुख धीरे-धीरे मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा है। इससे यहां तापमान में गिरावट आने लगी है।