Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में तृतीय श्रेणी दैनिक वेतन भोगियों/स्थायी कर्मियों की सेवा में कार्य करने की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष और अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में अनुदानित पदों पर कार्यरत शिक्षकों की अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है। मंत्रि-परिषद ने राज्य शासन की सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों के लिए न्यूनतम तथा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण करने संबंधी निर्णय भी लिया है। कमल नाथ सरकार ने अपने मात्र एक साल के कार्यकाल में वर्षों से माफिया राज के आतंक का दंश झेल रही आम जनता को इससे मुक्त कराने की मुहिम को तेज करने के लिए 12 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि अब प्रदेश में 'लोगों के लिए लोगों की सरकार' चलेगी न कि माफिया राज। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि राज्य सरकार ने सत्ता सम्हालते ही सबसे पहले गुंडों और आदतन अपराधियों, अवैध शस्त्र रखने वालों, मादक पदार्थों, महिला अपराधों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही शु्रू की, जिसके सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। एक वर्ष में हत्याओं में 3.5 प्रतिशत, हत्या के प्रयासों में 3.93 प्रतिशत, डकैती में 20.37 प्रतिशत और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में 12.96 प्रतिशत की कमी आयी है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चौधरी ने केम्पियन स्कूल में भोपाल संभाग के लगभग 900 प्राचार्यों के साथ विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि प्राचार्य यदि तय कर लें, तो स्कूलों का परीक्षा परिणाम अवश्य सुधरेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिस्थितियां कई राज्यों से बहुत हद तक बेहतर हैं। फिर भी स्कूली शिक्षा में हम पीछे क्यों हैं, यह चिंता का विषय है। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रिमण्डलीय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के दोषी पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सहकारिता, महिला-बाल विकास तथा नगरीय प्रशासन आदि विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण संबंधित प्रमुख सचिव द्वारा प्रस्तुत किये गये। स्कॉच ग्रुप की जूरी ने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए एनर्जी यूटिलिटी केटेगरी में बेस्ट परफार्मेंस इम्प्रूवमेंट' गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धि के लिए कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी है। केन्द्रीय सचिव, महिला-बाल विकास श्री रबीन्द्र पंवार ने भोपाल में विभागीय गतिविधियों और योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन भी उपस्थित थे।... एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में आज 6 नम्बर बस स्टाप के अंकुर स्कूल ग्राउण्ड पर तीरंदाजी में अडंर 14 और अडंर 19 बालक-बालिका वर्ग में रोचक मुकाबला हुआ।प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री विनोद कुमार ने आज तीरंदाजी प्रतियोगता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये। छिंदवाड़ा में 15-16 दिसम्बर को आयोजित किये जा रहे राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल में जन-सहभागिता के लिये हॉट एयर बेलून एडवेंचर का आयोजन किया गया l एडवेंचर में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।