मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली । कैबिनेट बैठक में उद्योगों को जमीन रियायती दर पर देने सहित कई सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने बैठक की जानकारी दी । उन्होने बताया कि बैठक में करीब 21 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। कैबिनेट बैठक में उद्योग जगत के लिए बड़े फैसले लिए गए, साथ ही लैंड पुलिग पॉलिसी के तहत नए निर्णय लिए गए। बैठक में औद्योगिक भूमि भवन प्रबंधन नियम को भी मंजूरी दे दी गई। साथ ही औद्योगिक जमीनों को छूट देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई। उन्होने बताया कि छिंदवाड़ा में विश्वविद्यालय के लिए 400 करोड़ मंजूर हो गए है ।