Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Dec-2019

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वेस्ले ग्रुप को विश्व स्तरीय गोल्फ कोर्स सांची के पास नैनोद गांव में बनाने का सहमति पत्र सौंपा. 220 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस गोल्फ कोर्स में 27 होल होंगे. इसके अलावा रिसोर्ट और होटल भी होगा. 2 ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि लोगों से बिजली का बिल जमा नहीं करने को कह रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 3 मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि इंदौर के पेंशन घोटाले की जांच रिपोर्ट के परीक्षण के लिए गठित कैबिनेट कमेटी की बैठक बुधवार को है. प्रयास है कि कमेटी जल्द ही अपनी अनुशंसाएं दे दे. इससे अब यह उम्मीद जग रही है कि पेंशन घोटाले की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में पेश हो जाएगी. 4 मध्यप्रदेश में जैविक खेती के लगातार प्रचलित होने के बाद अब कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा जैविक खेती करने वाला राज्य है, हम जैविक कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं इसी के चलते रासायनिक कीटनाशकों की खपत घटी है. 5 मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रदेश के करीब 12.50 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेगी. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सोमवार को कहा कि इस योजना की औपचारिक मंजूरी के बाद शीघ्र ही इसे लागू कर दिया जाएगा. 6 माय होम होटल से मानव तस्करी के मामले में गिरफ्तार संगीत कलाकारों के परिवारों ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हनी ट्रैप में फंसे अफसरों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने यह धमाके किए हैं. 7 इस बीच इंदौर में भूमाफिया जीतू सोनी के बिजनेस पार्टनर नरेंद्र रघुवंशी, एक काउंसलर, मैनेजर व माय होम में डांस करने वाली युवतियों के 4 पतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रशासन लोकस्वामी भवन पर बुधवार को कब्जा लेने या ढहाने की कार्रवाई कर सकता है. 8 हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता पति विजय जैन की जमानत के लिए दायर पुनरीक्षण अर्जी जिला व सत्र न्यायालय ने मंगलवार को खारिज कर दी है. कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने फैसले में कहा कि पुलिस ने मूल एफआइआर दर्ज करने के बाद मानव तस्करी व अन्य धारा आरोपियों पर बढ़ाई हैं. 9 मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पवई के पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के मामले की सुनवाई 6 जनवरी को तय कर दी है. लोधी पर तहसीलदार से मारपीट और बलवे के मामले में आरोप लगे हैं. उनकी सजा पर जनवरी 2020 तक स्थगन है. 10 मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला सामने आया है. बताया जाता है कि लोगों से टैक्स वसूला गया पर खजाने में जमा नहीं किया गया. ज्ञात हुआ है कि अफसर और बाबू अपनी तिजोरी भरते रहे लेकिन निकाय का खजाना खाली रहा. घोटाला मुख्य रूप से मैनुअल टैक्स जमा करने के दौरान हुआ