मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार किए गए वातावरण के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साँची के पास ग्राम निनोद में 220 करोड़ रूपये लागत से 27 होल का विश्व-स्तरीय गोल्फ कोर्स सह-रिसॉर्ट एवं होटल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में वेस्ले ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री डोरियन मुलेन्स को स्वीकृति पत्र (लेटर ऑफ अवार्ड) सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश के नए अवसर के लिए सरकार अपनी नीतियों को उदार बनाने के साथ ही रोजगार प्रधान निवेश को प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में जनअधिकार कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के कलेक्टर और शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए खाद वितरण, धान खरीदी और सड़क मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से करने साथ ही वन अधिकार पट्टों के सभी प्रकरणों का निराकरण दिसंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आम जनता द्वारा की गई शिकायतों को बगैर निराकरण किए हुए बंद करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान की जवाबदेही निचले स्तर से नहीं बल्कि उच्च स्तर पर तय की जाए। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने राजधानी भोपाल के अंजली कॉम्पलेक्स में 25 लाख लागत के सम्पटैंक एवं पम्प हाउस का लोकर्पण किया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सम्पटैंक से एक हजार से अधिक परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल के कार्यकाल में ही प्रदेश को 'सोलर स्टेट' और भोपाल को 'सोलर सिटी' की पहचान दिलाने में सफलता पाई है। प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिये किये गये नवाचारों की विश्व बैंक ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि सोलर रूफ टॉप परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश बहुत आगे निकल गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने सागर रीजन में सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और निवाड़ी जिले में बिजली आपूर्ति और अन्य योजनाओं की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना का पूरा लाभ तभी मिलेगा, जब सही मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली बिल बनेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सिवनी पहुंचकर जिला चिकित्सालय सिवनी में हो रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री पांसे ने चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में विधानसभा के लम्बित कार्यों की समीक्षा की। श्री मोहन्ती ने निर्देश दिये कि सभी विभागों में विधानसभा के लम्बित कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा की व्यवस्था विकसित की जाए। बैठक में शून्यकाल, अपूर्ण प्रश्न, आश्वासन और लोक सेवा समितियों की सिफारिशों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने सोमवार को मेड्रिड (स्पेन) में अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। श्री श्रीवास्तव ने इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विनोवा भावे अन्तर्राष्ट्रीय सोलर पम्प पुरस्कार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।