Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Dec-2019

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ते शहरीकरण के चलते भोपाल का सही मास्टर प्लान बनाने की हिदायत टाउन प्लानरों को दी है. इस मामले में उन्होंने भोपाल को लेकर कहा कि मैंने बड़े तालाब को बहुत खराब स्थिति में देखा तो तालाब की सफाई और उसके किनारे सड़क निर्माण के लिए राशि दी. मुख्यमंत्री 8 करोड़ की लागत से बने देश के सबसे बड़े म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन का शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह - प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह - जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित थे. 2 इस अवसर पर जब महापौर आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री का ध्यान बड़े तालाब की ओर दिलाते हुए कहा कि राजा भोज कालखंड का वैदिक नगर इसके भीतर बसा है. इसे तलाशने का काम शुरू होना चाहिए, तो उन्होंने भोपाल के सही इतिहास के लिए इतिहासकारों की एक समिति बनाने की घोषणा की. 3 मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने शिवपुरी में कहा है कि महिलाओं और बालिकाओं को खुद में सिमटकर नहीं रहना चाहिए, उन्हें घर से बाहर निकल कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने माता-पिता को बेटियों पर भरोसा करने की सलाह देते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ना चाहिए और यदि वे ज्यादा पढ़ाई ना कर पाए तो इमरती देवी बन जाएं. 4 ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सोमवार को दावा किया है कि प्रदेश में बिजली महंगी नहीं होगी. उन्होंने कंपनियों के बिजली महंगी करने की याचिका पर कहा कि सरकार अपना पक्ष रखेगी. मंत्री ने मीडिया से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों से बिजली बिल जमा नहीं करने के लिए कह रहे हैं, यह सरकारी काम में बाधा डालने के समान है. 5 मध्यप्रदेश में विधानसभा ऑनलाइन होने के बाद भी विधायक ऑनलाइन सवाल नहीं पूछ रहे हैं. अभी तक केवल 63 विधायकों ने ही 833 ऑनलाइन सवाल पूछे हैं. इस मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का कहना है कि मुझे अफसोस है कि मैं खुद ऑनलाइन सवाल नहीं पूछ सकता, क्योंकि मेरे पास कोई प्रशिक्षित व्यक्ति नहीं है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि मैं तो हमेशा से ऑफलाइन सवाल पूछते आया हूं. 6 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनुआभान टेकरी के निकट हुए बलात्कार के मामले में त्वरित न्याय न मिलने के विरोध में रोशनपुरा में धरना दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वाणगंगा चौराहे तक पैदल मार्च भी किया. चौहान ने कहा कि यदि त्वरित न्याय नहीं मिलेगा तो हैदराबाद में दुष्कर्मियों के एनकाउंटर जैसी घटनाओं पर लोग फूल बरसाएंगे. 7 भाजपा के प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल हो गई है. वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में शामिल हो सकेंगे. स्पीकर एमपी प्रजापति ने सोमवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने गोटेगांव में प्रजापति से मुलाकात भी की थी. 8 बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में जानकारी साझा करने को लेकर आयकर विभाग और एसआईटी आमने-सामने आ गए हैं आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कहा है कि दो बार चिट्ठी भेजने और कई बार मौखिक अनुरोध के बाद भी एसआईटी हनी ट्रैप में हुए वित्तीय लेनदेन की जानकारी साझा नहीं कर रही है. उधर एसआईटी का कहना है कि अब तक जो केश जब्त किया है उसकी जानकारी आयकर विभाग को दी जा चुकी है, ज्यादा जानकारी चाहिए तो उन्हें हाईकोर्ट जाना होगा. 9 मानव तस्करी - जमीनों की जालसाजी और अड़ीबाजी जैसे गंभीर मामलों में फरार भूमाफिया जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी के एक और मकान को सोमवार सुबह नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया. यह मकान शांति कुंज कॉलोनी में बगीचे की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था. जीतू ने जिस जमीन पर कब्जा किया था वहां गणेश जी का मंदिर था. उसने बोरिंग हटाकर जमीन कब्जाई थी. 10 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा के लिए उम्र सीमा 40 से बढ़ाकर 41 साल कर दी है. इससे हजारों उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी गई है.