मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2019-20 का शुभारंभ करते हुए बाल खिलाड़ियों का आव्हान किया कि वे खेल की भावना से देश के भविष्य का निर्माण करें और इसकी शान बढ़ायें। उन्होंने कहा कि विविध संस्कृतियों, सभ्यताओं, भाषाओं और धर्मों के भारत देश की विशेषता को आत्मसात करें और अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से दुनिया में भारत का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित जीवन वाटिका उद्यान में म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन के उदघाटन अवसर पर कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने। भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि भोपाल में मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि पर राज्य शासन द्वारा सर्व-सुविधा युक्त मीडिया सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा। इसमें ऑडिटोरियम, बैन्क्वेट हॉल, सेमिनार हॉल और कान्फ्रेंस रूम के अतिरिक्त आर्ट गैलरी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश-विदेश के मीडिया सेन्टरों का अध्ययन करने के बाद भोपाल में बनने वाले मीडिया सेन्टर भवन की डिजाइन तैयार कराई गई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जनहित में कई निर्णय लिये हैं। मात्र एक साल में ही अब 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार ने जनहितैषी निर्णय का फायदा मिलने लगा है। ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि बिजली की दर बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्च 2020 तक मीटरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना तैयार की गई है। योजना की औपचारिक स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इसे लागू कर दिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने गुना जिले के आरोन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आरोन में 100 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल के लिये एम्बुलेंस और वाटर कूलर विधायक निधि से देंगे और डायलिसिस मशीन सीएसआर फण्ड में गेल से दिलवाएंगे। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन और चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने बड़वानी केन्द्रीय जेल में करीब 4 करोड़ लागत से बनने वाले 4 पुरुष बैरक और एक महिला बैरक सहित वाच-टॉवर निर्माण का भूमि-पूजन किया। मंत्रीद्वय ने केन्द्रीय स्कूल के सामने पहाड़ी पर बने 3 करोड़ से अधिक लागत के नव-निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण भी किया। राज्य शासन द्वारा नव-नियुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री ओ. पी. श्रीवास्तव ने जनसंपर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर अपर संचालक श्री एल. आर. सिसोदिया, श्री सुरेश गुप्ता, श्री एच. एल. चौधरी और संयुक्त संचालक श्री जी. एस. वाधवा ने उनका स्वागत किया ।