राज्य
सीएम कमलनाथ ने एकलव्य आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम , खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा उपस्थित थे। विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सलामीदी। गौरतलब है कि यह आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पहली बार मप्र में आयोजित हो रही है। 13 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यो से 4500 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे है।