1 इंदौर में जीतू सोनी पर कार्रवाई के बीच पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. इंदौर एडीजी वरुण कपूर को हटाकर मिलिंद कानस्कर को इंदौर का प्रभार दिया गया है. वहीं मानव तस्करी केस की जांच कर रहे पलासिया टीआई को क्राइम ब्रांच भेजा गया है. बताया जाता है कि वरुण कपूर को जीतू सोनी के खिलाफ कार्यवाही में ढिलाई बरतने के कारण हटाया गया है. 2 मध्यप्रदेश में युवाओं को गांधी दर्शन के विषय में अवगत कराने के लिए शोध पीठ स्थापित करने के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि गांधी दर्शन को जानना युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है. शोधपीठ में उन्हें गांधी से जुड़ा साहित्य मिलेगा तथा अध्ययन-शोध कर सकेंगे. 3 मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार मध्यप्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की हर योजना में केंद्र सरकार तंगदिली दिखा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. 4 सागर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस ने रविवार को चौहान के बंगले के पास प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने चौहान के खिलाफ और मुख्यमंत्री के पक्ष में नारेबाजी की बाद में उन्हें जब श् गेट वेल सून श् का कार्ड देने पहुंचे तो पुलिस ने रास्ते में रोक लिया. 5 इस बीच मनुआभान की टेकरी में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रोशनपुरा चौराहे पर धरना देंगे. इस मामले में 8 महीने बाद भी डीएनए की रिपोर्ट नहीं आई है, न्याय के लिए परिजन भटक रहे हैं. 6 मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और प्रवक्ता विजय शास्त्री रविवार को इंदौर पहुंचे, उनके सोमवार को भोपाल आने की संभावना है. 7 भाजपा ने 900 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए हैं लेकिन इनमें सिर्फ एक मात्र महिला है. इस पर टिप्पणी करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने कहा है कि उम्मीद थी कि महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिलेगा, परिणाम देख कर बहुत दुखी और निराश हूं. 8 मध्यप्रदेश में नई नीति के तहत हुई खदानों की नीलामी में इस बार ऐसे बड़े कारोबारी बाहर हो गए हैं जो पिछली भाजपा सरकार में ताकतवर थे. इनमें सबसे बड़े पुराने रेत कारोबारी शिवा कार्पोरेशन को इस बार एक भी खदान नहीं मिली. यह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भतीजे प्रद्युमन नरेंद्र की कंपनी है. 9 भोपाल में जिला प्रशासन आज शहर के मालवीय नगर इलाके में एक बड़ी इमारत पत्रकार भवन को जमींजोद करने की कार्रवाई कर सकता है. इस सिलसिले में आला अफसरों ने देर रात रणनीति बनाई है. हाईकोर्ट से रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद अब पत्रकार भवन तोड़ने की कार्रवाई हो सकती है. 10 मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी योजना के तहत कलेक्टर द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र 3 साल तक मान्य है उसके बाद भी हर साल नया प्रमाण पत्र देना पड़ता है. नया प्रमाण पत्र देने के चलते इस साल 43000 में से 20000 मेधावी छात्र अपात्र हो गए हैं. 11 पचमढ़ी में सेना शिक्षा कोर से आर्मी की इंसास राइफल और कारतूस चुराकर भागने वाले की पहचान कर ली गई है. बताया जाता है कि यह राइफल होशियारपुर में पदस्थ 2 माह से लापता हरप्रीत नामक सैनिक ने ही चुराई है. यह सैनिक पचमढ़ी में ट्रेनिंग ले चुका है. 12 इंदौर में प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर को आयकर विभाग द्वारा दो करोड़ रुपए राशि जमा कराने का नोटिस दिया गया है. नोटबंदी के दौरान इस मंदिर की दानपेटी से 26 लाख रुपए की राशि मिली थी.