Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Dec-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि आज के संदर्भ में मजबूत जन-तंत्र के लिए न्याय पालिका, कार्यपालिका और विधायिका में सुधार लाने की जरूरत है। सबको न्याय मिले, समय पर मिले, इसमें समानता हो, आज हमारे सामने यह सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश विधानसभा सभागार में कॉन्फेडरेशन ऑफ एल्युमिनी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस श्री ए.एम. खानविलकर, विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा भी उपस्थित थे। 2 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिये इंदौर में अनूठी पहल की गई है। यहां अब महिलाएं भी सड़कों पर आटो रिक्शा चलाते तथा सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते हुए दिखेंगी। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज यहां इंदौर में आयोजित एक भव्य समारोह में नई सोच के साथ महिलाओं द्वारा चालित प्रदेश में पहली बार अपनी तरह की अनूठी रिक्शा सेवा ष्ई-सवारीष् का शुभारंभ किया। 3 डेली कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि विद्यार्थियों और युवा वर्ग के सामने आज विश्व के निरंतर बदलते परिदृश्य में नयी चुनौतियां हैं। ग्राम्य भारत उनकी ओर आशाओं भरी दृष्टि से देख रहा है। वे देश में सकारात्मक बदलाव लाने की चुनौती स्वीकार करें और इसी के अनुरूप कार्य करें। 4 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर के निपानिया में ष्संजीवनी मोहल्ला क्लीनिकष् का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री तुलसी सिलावट, श्री जीतू पटवारी, श्री सज्जन सिंह वर्मा और श्री बाला बच्चन भी उपस्थित थे। 5 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री स्वयं प्रकाश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री प्रकाश ने अपनी रचनाओं से समाज के विभिन्न वर्गों और ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर लेखन के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनायी। उनका निधन साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। 6 राजभवन में आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। राज्यपाल श्री लालजी टंडन को चेयर मैन सैनिक कल्याण डॉ. आर.आर. भोंसले ने लैपल पिन लगाया। श्री टंडन ने इस मौके पर सैनिक कल्याण कोष के लिए सहयोग राशि प्रदान की। 7 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने गोरेगांव स्थित शूटिंग अकादमी में 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश एशियन और वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की अकादमी अन्तर्राष्ट्रीय मानकों में सबसे अव्वल है। 8 सोमवार 9 दिसम्बर को भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की 5 दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रतियोगिता के लिये तैयार किये गये स्टोल, टी-शर्ट और स्मृति-चिन्ह का अनावरण कर आवासीय विद्यालयों की गतिविधियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 9 नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने भोपाल की वी.आई.पी. रोड पर स्थापित सोलर पैनल्स का निरीक्षण किया। पैनल्स की स्थापना से करबला पंप हाऊस का संचालन होने पर विद्युत व्यय में अनुमानित 42 लाख रूपये वार्षिक की कमी आएगी। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव और ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी उपस्थित थे।