राज्य
दमोह में छात्रा से छेंड़छाड़ के बाद खुदखुशी के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह इस घटना से अत्यंत व्यथित है । उन्ॉहोने कहा कि उन्होने ऐसे आरोपियों के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनवाई थी लेकिन वह कानून भी बेअसर होते दिख रहे है । उन्होने कहा कि इन सब में इतना लंबा समय लगता है कि न्याय मिलता नही है।