राज्य
पूर्व सीएम शिवराज ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं के साथ सागर में प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी और कमलनाथ सरकार पर कई आरोप लगाए। इसके पलटवार में मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूर्व सीएम शिवराज पर जमकर भड़ास निकाली। मंत्री पटवारी ने कहा सत्ता जाने की निराशा आज-कल शिवराज सिंह के वक्तव्यों में अधिक दिखाई देने लगी है, भाषा की मर्यादा भूल गए हैं| मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदर्भ में जिस प्रकार ‘खेत की मूली’ जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि उनकी सत्ता लोलुपता का स्तर क्या हो गया है।