Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Dec-2019

1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को विधानसभा भवन में देश के वरिष्ठ कानूनविदों की संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ न्यायमूर्ति एएम खानविलकर भी होंगे. संगोष्ठी का आयोजन कनफेडरेशन ऑफ एलुमनाई फॉर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से किया है. 2 मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से निपटने के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि हम जूनियर डॉक्टरों की बार-बार की हड़ताल की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके साथ चर्चा के बाद ही इसकी रूपरेखा बनेगी. 3 मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 62 वीं पुण्यतिथि पर कहा कि बाबा साहब सामाजिक समानता और समरसता के प्रतीक थे. उन्होंने एवं शहर के कई राजनीतिज्ञों एवं गणमान्य नागरिकों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए 4 पवई से भाजपा विधायक रहे प्रहलाद लोधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. लोधी की सजा पर हाई कोर्ट ने स्टे दिया था जिसे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. अब सुप्रीम कोर्ट में सरकार की अर्जी खारिज हो गई है. इसके बाद लोधी की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल हो सकती है. 5 भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद अब बचे हुए जिले के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की जाएगी. दरअसल भोपाल - इंदौर - ग्वालियर और सागर समेत कई जगह नेताओं में मतभेद उभर कर सामने आ गया है. इस मामले में ग्वालियर में 8 या 9 दिसंबर को जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की जाएगी. 6 मध्यप्रदेश में एक तरफ तो सरकार द्वारा यूरिया में किसी प्रकार की कमी ना होने की बात कही जा रही है तो दूसरी तरफ यूरिया के लिए जगह जगह कतारें लगी हुई हैं और प्रदर्शन भी हो रहे हैं. आलम यह है कि कई अंचल में छात्राएं भी पढ़ाई छोड़कर खाद के लिए लाइन में लगी हैं. 7 जावरा में अतिवृष्टि से खराब फसलों की मुआवजा राशि किसानों के खाते में आने के 24 घंटे में ही शासन को रिफंड हो गई. अब कहा जा रहा है कि इस राशि का 25ः किसानों को दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि वह पैसा निकालने गए तो खाता होल्ड था. 8 हनी ट्रैप और जीतू सोनी मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की मध्य प्रदेश विंग भी करेगी. जांच में खुलासा हुआ है कि जीतू सोनी के होटल माय होम से मुक्त कराई गई युवतियों में से सात बांग्लादेश की हैं. इनके फर्जी आधार कार्ड कोलकाता में बनाए जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. 9 मध्यप्रदेश शासन ने एमपीपीएससी से चयनित 2700 असिस्टेंट प्रोफेसरों में से 830 उम्मीदवारों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है. बाकी को 10 दिसंबर के कोर्ट के निर्णय के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. इसके साथ ही 6 दिन से जारी धरना खत्म हो गया है. 10 पचमढ़ी के सेना शिक्षा कोर में गुरुवार देर रात दो संदिग्ध खुद को सैन्य अफसर बताकर घुस गए और उन्होंने मौजूदा जवानों को बातों में उलझा कर दो इंसास राइफल और 20 जिंदा कारतूस चुरा लिए. दोनों रात 2रू00 बजे पिपरिया से कार से पचमढ़ी पहुंचे थे. 11 मध्यप्रदेश में पोषण आहार की सप्लाई का काम महिला स्व सहायता समूहों के साथ में प्लांटों से ही होगा. लेकिन इन प्लांटों के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहा एमपी एग्रो आहार वितरण का काम निजी कंपनियों - ठेकेदारों और संस्थाओं को नहीं दे सकेगा. 12 राज्य सरकार ने वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव को हटा दिया है और उनकी जगह आयुक्त मध्यप्रदेश भवन आईपी केशरी को प्रभार सौंपा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह निर्णय गुरुवार को ही कर दिया था लेकिन मुख्य सचिव ने फाइल शुक्रवार को कार्मिक विभाग को दी. 13 भोपाल नगर निगम में कुत्तों की नसबंदी घोटाले का मामला गहराता जा रहा है. 10 दिन पहले सर्वे में 11000 आवारा कुत्ते मिले थे जो अब बढ़कर डेढ़ लाख हो गए हैं. कुत्तों की इस गिनती पर अब संभागायुक्त ने कहा है कि या तो गिनती का तरीका बताओ या 75000 आवारा कुत्तों के फोटो लाओ.