मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर ने राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मंत्रालय में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की युवा खिलाड़ी सुश्री वर्षा बर्मन ने मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने सुश्री बर्मन को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ा है। गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने कहा है कि होमगार्ड के जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इन्होंने पिछले दिनों भीषण बाढ़ की स्थिति में 80 हजार व्यक्तियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। उन्होंने होमगार्डस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की सराहना की। श्री बाला बच्चन होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। विद्युत वितरण कंपनियों के कार्य क्षेत्र के जिलों में 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में समझौते के माध्यम से निराकृत किये जाएगें। कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की गई है कि वे अप्रिय कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए अदालत में समझौता करने के लिए संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क करें। छिन्दवाड़ा में 15-16 दिसम्बर को राज्य-स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के माध्यम से किसानों को मक्का उत्पादन के लिये प्रेरित किया जाएगा। फेस्टिवल में देशभर से मक्का उत्पादन एवं उपयोग के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक मक्का आधारित उत्पादों के विकास पर अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रमुख सचिव, महिला- बाल विकास श्री अनुपम राजन ने मिटों हॉल में मीडिया कार्यशाला में मातृ वंदना योजना की जानकारी साझा की। श्री राजन ने 8 दिसम्बर तक मनाए जा रहे मातृ वंदना सप्ताह की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम प्रसव वाली गर्भवती महिलाएँ और शिशुवती माताएँ इस योजना की पात्र हितग्राही हैं। आयुक्त महिला-बाल विकास श्री नरेश पाल कुमार ने कहा है कि सभी कार्यालयों में आन्तरिक परिवाद समिति आवश्यक रूप से गठित की जाये। श्री पाल महिला-बाल विकास, संगिनी और मारथा फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के उपाय संबंधी कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। पन्ना जिला वर्ष 2009 में बाघ शून्य हो गया था। आज लगभग 10 साल बाद वहाँ आधा सैकड़ा बाघ हैं। बाघ पुन:स्थापना में पन्ना विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है। बाघ पुन:स्थापना की स्मृतियों को पुन: जीवित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य जैव-विविधता बोर्ड और वन विभाग द्वारा पन्ना में 20 से 26 दिसम्बर, 2019 तक 'पन्ना 10 इयर्स, पन्ना टी-3 वॉक'' मनाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बाघ संरक्षक और बाघ प्रेमी भाग लेंगे।