Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ओंकारेश्वर के विकास के लिये तैयार की गई 156 करोड़ रूपये की कार्य-योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि ओंकारेश्वर मंदिर के लिये शीघ्र ही एक्ट भी तैयार किया जाये। श्री कमल नाथ मंत्रालय में ओंकारेश्वर कार्य-योजना की समीक्षा कर रहे थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर की 300 करोड़ रूपये की विकास कार्य-योजना पूर्व में ही स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पुलिस प्रशासन को निर्देश है कि महिलाओं , बहन-बेटियों की सुरक्षा में कोई कोताही ना बरते। ऐसी घटनाएँ और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि पूरे प्रदेश में ऐसे असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सतत अभियान चलाया जावे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में बहन-बेटियों , महिलाओं की सुरक्षा व उनको सम्मान दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है l केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने देवास जिले में स्टील साइलो युक्त 52 एकड़ में निर्मित अवंति मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया। देवास जिले के प्रभारी उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने विश्व बैंक की सीनियर म्यूनिसिपल इंजीनियर और को-टास्क टीम लीडर एमपीयूडीपी श्रीमती पूनम अहलूवालिया तथा विश्व बैंक की वाटर एण्ड सेनिटेशन स्पेशलिस्ट वाटर ग्लोबल प्रेक्टिस सुश्री उपनीत सिंह से प्रदेश के 11 शहरों में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि भी उपस्थित थे। मंत्रालय में जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जनसंपर्क संचालनालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी और संभाग एवं जिलों के जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे । पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद और राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति में लिये गये निर्णयों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा संबंधी किये गये कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी दी।