Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Dec-2019

1 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुँचे जहाँ मीडिया से बात करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धि बताई तो वही पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भी लगातार आ रहे बयानों का जवाब दिया।अरुण यादव ने कहा कि जो वचन हमने जनता को दिए तो उन्हें पूरा करने की लगातार कोशिश की जा रही है।वही शिवराज सिंह के द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ दिए जा रहे बयान पर अरुण यादव ने कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है।भाजपा और शिवराज ने प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है पूरी भाजपा सरकार ने प्रदेश को घुन की तरह इस प्रदेश को चूस लिया है।अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था और इसे कमलनाथ सरकार धीरे धीरे ठीक करने का काम किया जा रहा है।वही केंद्र सरकार पर भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव जमकर बरसे और भेदभाव का आरोप लगाया। बाईट-अरुण यादव-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस 2 जबलपुर के छतरपुर ग्राम स्थित डॉ साहनी के फार्म हाउस में जानवरों की देखभाल करने वाले एक चौकीदार की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान सहित गौर पुलिस चौकी के अमले ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक चौकीदार सुदर्शन पटेल कई सालों से डॉ साहनी के फार्म हाउस में काम किया करता था। जानवरों की देखभाल का जिम्मा भी सुदर्शन पटेल ही संभालता था। 3 भोपाल के नानके पेट्रोल पंप तिराहे से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह की मूर्ति हटायी जा सकती है। शासन की ओर से आज जबलपुर हाईकोर्ट में महाधिवक्ता शशांक शेखर ने जवाब पेश कर कहा कि शासन मूर्तियों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हर स्तर से पालन करेगा। भोपाल में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद और पूर्व सीएम स्व. अर्जुन सिंह की मूर्ति लगाने का विवाद हाईकोर्ट में था। इस संबंध में गुरुवार को कोर्ट में प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती की ओर से महाधिवक्ता शशांक शेखर जवाब पेश किया। शासन की ओर से पेश जवाब में कहा गया कि मूर्तियां लगाने के संबंध में सरकार, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अक्षरशः पालन करेगी। राज्य सरकार अगले हफ्ते भ्ब् में कम्प्लायन्स रिपोर्ट पेश करेगी।