Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में नगर-पालिका और नगर-परिषद के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए नगरीय निकायों को सशक्त बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्थाओं के चुने हुए जन-प्रतिनिधि तेजी से हो रहे परिवर्तन को पहचान और नई सोच और नई दृष्टि से दूरदर्शिता के साथ अपने शहरों का विस्तार करें। दिल्ली में वाणिज्य कर मंत्री श्री ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान कई अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी उपस्थित थे। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा नर्मदा न्यास अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा और चित्रकूट विधायक श्री नीलांशु चतुर्वेदी ने श्रीराम वन-पथ गमन के प्रोजेक्ट पर चर्चा की। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश को देश का खेल हब बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई खेल नीति लायी जायेगी। इसके साथ ही खेलों का महत्व बढ़ाने के लिए स्पोर्टस कोर्स कम्पलसरी होंगे। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में मध्यप्रदेश को नम्बर वन राज्य बनाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये सभी लोग मिलकर कार्य करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा के दौरान यह बात कही।बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि, अपर आयुक्त श्री आशीष सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तक मेले–2019 का उद्घाटन करते हुए है कहा कि पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। पुस्तकों से ज्ञान के साथ जीवन को समझने की सोच भी मिलती है। उन्होंने कहा कि जो लोग पुस्तकों को अपना साथी बनाते हैं, उनका विवेक उन्हें हमेशा गलत काम करने से बचाता है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार एग्री स्टार्ट-अप्स को संरक्षण देगी। इसके लिये शीघ्र ही नीति निर्धारित की जाएगी। श्री यादव आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 'एग्री स्टार्ट-अप्स : रोल ऑफ इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी इन को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट इन इंडिया' कार्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार प्रदान करने वाले बनें। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि भोपाल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन होना मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूरी कराएं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से संचालित योजनाओं को समय-सीमा में पूरा करें। श्री सिंह ने आज विश्व बैंक की सीनियर म्यूनिसिपल इंजीनियर और को-टास्क टीम लीडर एमपीयूडीपी श्रीमती पूनम अहलूवालिया से प्रदेश के 7 शहरों में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। प्रदेश के दो सुप्रसिद्ध चित्रकार श्री दिलीप श्याम और श्री धावत सिहं उईके के जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से सचेत करती पेंटिग्स इन दिनों स्पेन के मेड्रिड शहर में यूनाईटेड नेशन्स क्लाइमेट चेन्ज कान्फ्रेन्स कॉप 25 की प्रदर्शनी का हिस्सा बनी हुई हैं। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के समन्वय से स्पेन पहुँची ये पेंटिग्स दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है।