Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Dec-2019

सीहोर शासन द्वारा सोसाइटी में खाद भंडार नहीं किए जाने के कारण किसान दिनभर लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है जिससे फसल खराब हो रही है अतिवृष्टि के कारण किसानों खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी किसानों द्वारा गेहूं रवि की फसल की बोवनी. कीये 25 से 30 हो गाये है और खाट अभाव में क्योंकि फसल पीली पड़ने लगी है गेहूं की फसल की बावनी के 15 मैं खाद का छिड़काव सिचाई अनिवार्य है शासन द्वारा सोसाइटी में खाद भंडार नहीं किए जाने के कारण किसान दिनभर लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिला रहा है और आलम यह है कि पूरा दिन लाइन मैं लगने के बाद नो नो 1010 एकड़ जमीन वाले किसानों को दिन भर मेंबर बमुश्किल खाद की मात्रा एक दो बोरी की नसीब हो रही है और कई किसानों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा है जबकि 1 एकड़ भूमि में सिंचाई के समय कम से कम एक खाद की बोरी का छिडकाव अनिवार्य है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मजार में खाद चोरी छुपे दोगुने दाम में मिल रहा है