Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Dec-2019

1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि मेरे द्वारा पूरे प्रदेश में पीएससी से चयनित विद्वानों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं, इसमें संशय की कोई गुंजाइश नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अतिथि विद्वान पहले से कार्यरत हैं वह भी यथावत रहेंगे. 2 इस मामले में उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि मुझ पर किसी का दबाव नहीं है, मैं नीलम पार्क सिर्फ इसलिए नहीं जा रहा हूं क्योंकि पीएसपी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश देने का क्रम चालू हो चुका है. उन्होंने कहा कि आंदोलन को समाप्त कर देना चाहिए. 3 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झाबुआ में पहुंचकर उपचुनाव में भारी विजय के लिए मतदाताओं का आभार जताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ट्राईबल टूरिज्म को अच्छा बताते हुए योजना बनाकर काम आगे बढ़ाने का कहा. 4 मध्यप्रदेश में पीएससी राज्य सेवा परीक्षा में उम्र की गणना अब एक जनवरी 2019 से होगी. इस संबंध में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. 5 मध्यप्रदेश में निर्भया फंड के तहत मिलने वाले 43 करोड रुपए में से कुल 6 करोड रुपए ही खर्च हो पाए हैं. इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार भी निर्भया फंड की सिर्फ 8 फीसदी राशि खर्च कर पाई है, इससे केंद्र की महिला सुरक्षा के प्रति गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 6 प्याज और लहसुन की लगातार बढ़ती कीमतों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि पहले मोदी प्याज की बढ़ती कीमतों पर भाषण देते थे लेकिन अब चुप हैं, अब मोदी को कहना चाहिए भाइयों और बहनों हिंदुत्व को पूरा अपनाना है तो प्याज लहसुन नहीं खाना चाहिए. 7 महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की पहल पर विभाग में 72 करोड़ रुपए की लागत से दो लाख साइकिलें खरीदने की तैयारी हो रही है. लेकिन इस खरीददारी में स्कूली बच्चों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग शर्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 8 नानके पेट्रोल पंप तिराहे पर शहीद चंद्रशेखर आजाद और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के प्रतिमा विवाद पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि इस मामले में चर्चा करके उचित रास्ता निकाला जाएगा. हालांकि शहीद आजाद के पोते अमित आजाद का कहना है कि अर्जुन सिंह की प्रतिमा किसी अन्य स्थान पर लगे. 9 मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से कहा है कि जल आधिकार अधिनियम में हर शहर में रोज पानी देने का प्रोजेक्ट बनाएं. उन्होंने यह बात मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही. 10 प्रदेशभर में यूरिया खाद की कमी के चलते सागर - खंडवा - उज्जैन - विदिशा - रायसेन - सीहोर - अशोक नगर और गुना में किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले में कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि किसानों को खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. 11 पथरिया विधायक रामबाई ने मंगलवार को बटियागढ़ में जनपद पंचायत कार्यालय के आसपास फोटोकॉपी की चार दुकानों पर छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा बीपीएल राशन कार्ड पकड़े हैं. यह राशन कार्ड 500 से 300 रुपए में बेचे जा रहे थे. 12 भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट करके कहा है कि असंवेदनशीलता जब अपनी सीमाएं पार करती है तब भोपाल गैस त्रासदी जैसी हृदय विदारक दुर्घटना जन्म लेती है. उन्होंने कहा कि मैं भोपाल सांसद होने के नाते लोकसभा में भी सभी पीड़ितों के लिए आवाज उठा चुकी हूं. 13 लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायकों द्वारा मुद्दे उठाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. इस मामले में पार्टी के भीतर नाराजगी है लेकिन अधिकांश नेताओं ने खुलकर बोलने से मना कर दिया है. 14 जीएसटी से लॉस कंपनसेशन की राशि नहीं आने से नाराज मध्यप्रदेश सहित गैर भाजपा शासन वाले राज्यों के वित्त व वाणिज्य मंत्री बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. 15 भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने समर्थकों के साथ मंगलवार को शाहपुरा स्थित बिजली ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संबल योजना को पिछली सरकार की तरह तुरंत लागू करे.