Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Dec-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल गैस त्रासदी में असमय अलविदा हो गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने 35वीं बरसी पर लोगों से पर्यावरण प्रदूषण के प्रति हमेशा सतर्क और सजग रहने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा दर्दनाक हादसा फिर कभी न हो, इसके लिए नागरिकों को सतर्कता रखना जरूरी है। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा की उपस्थिति में मंत्रालय के सामने सरदार पटेल पार्क में सुबह प्रात: 11 बजे राष्ट्रगीत 'वंदे-मातरम्' और राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' का सामूहिक गायन संपन्न हुआ। सामूहिक राष्ट्रगीत गायन के पहले पुलिस बैंड ने शौर्य स्मारक से सरदार पटेल पार्क तक मार्च करते हुए देश भक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत की। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज शासकीय जयप्रकाश अस्पताल में मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने इस मौके पर चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाई। उन्होंने अभिभावकों और चिकित्सकीय अमले को शत-प्रतिशत बच्चों का समय पर सभी टीकाकरण कराने का संकल्प दिलाया। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश सम्पूर्ण देश में अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अव्वल लाने का श्रेय विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को जाता है।श्रीमती इमरती देवी ने ग्वालियर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह काशुभारंभ करते हुए यह बात कही। श्रीमती इमरती देवीनेइस मौके पर मातृ वंदना योजना के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने रायसेन जिले के बाड़ी नगर में लगभग 40 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार से जनता को जो उम्मीदें हैं, उन्हें पूर्ण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि बच्चों से सम्बन्धित विषयों को ग्राम पंचायत-विकास योजना (GPDP) में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाएगा। श्री पटेल ने यूनिसेफ और समर्थन संस्था द्वारा ग्राम विकास योजना को चाइल्ड फ्रेडंली बनाने विषयक कार्यशाला में यह जानकारी दी। उच्च शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उज्जैन में शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन बायोटेक्नालॉजी और माइक्रो बायोलॉजी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के अधोसंरचना विकास के लिये 22 करोड़ रूपये उपलब्ध कराए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कहा है कि विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को सभी जिलों में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिन पात्र दिव्यांगजन के प्रमाण-पत्र बनना छूट गए हैं अथवा जिन्हें अब तक आवश्यक उपकरण प्रदान नहीं किए जा सके हैं, उन्हें शिविर में प्रमाण-पत्र और उपकरण दिया जाना सुनिश्चित करे। बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में विवाह पंचमी के अवसर पर रविवार की शाम श्रीराम राजा मंदिर का प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा रहा। श्रीराम-जानकी विवाह के लिये विदेशी पर्यटक सहित देश भर से लोग वहाँ एकत्रित हुए। वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर भी भगवान श्रीराम की पालकी यात्रा में शामिल हुए। प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने भोपाल में 9 दिसम्बर से शुरू हो रही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में खिलाड़ियों की आवास, परिवहन एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में पर्यटन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।