1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में संगठित माफियाओं के खिलाफ युद्ध होगा और इंदौर में की गई कार्रवाई की तरह की कार्यवाही पूरे प्रदेश में की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें एक माह पहले जमीन को लेकर ब्लैकमेलिंग की जानकारी मिली थी इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई है. 2 इससे पहले हनी ट्रैप मामले में इंदौर नगर निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने संझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी की गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, घर तथा दफ्तरों पर छापे डाले. 24 घंटे चले छापे में 67 युवतियां, 36 कारतूस के अलावा 150 करोड़ की जमीनों की तीस रजिस्ट्री जप्त हुई. 3 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उनकी सरकार का प्रचार नहीं हो रहा है, वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं कि जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनता के बीच पहुंचना चाहिए, चाहे इसमें कितने ही बजट की जरूरत क्यों ना हो, राशि उपलब्ध कराई जाए. 4 जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने रविवार को पंचानन भवन में आयोजित इपीएफ पेंशनर्स एवं अंश दाताओं के प्रांतीय सम्मेलन में कहा कि ईपीएफ पेंशन बहुत कम है, आपको मिलने वाली न्यूनतम पेंशन बढ़नी चाहिए. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेंशनरों के हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. 5 मध्यप्रदेश के जीएडी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण के लिए अफसरों के दिल्ली में बार-बार जाने की प्रवृत्ति पिछली सरकार में थी इसे हम रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमपी भवन के आवासीय आयुक्त को कहा गया है कि वे पूरे केस की मॉनिटरिंग करेंगे, इसके अलावा वकीलों के पैनल को लेकर भी रिव्यू कर रहे हैं. 6 मध्यप्रदेश में सड़कों की दयनीय स्थिति पर टिप्पणी करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि पिछली भाजपा सरकार के समय बनी सड़कें बारिश में उखड़ गई थी जिन्हें अब कमलनाथ सरकार मजबूती से बनाएगी. बताया जाता है कि प्रदेश में अमेरिकी मॉडल पर नई सड़कें बनाने का निर्णय लिया जा रहा है जिससे पैसा और समय बचेगा. 7 मध्य प्रदेश सरकार किसानों को डिजिटल मार्केट देने जा रही है जिससे उनकी आय बढ़ेगी. इस बारे में कृषि मंत्री सचिन यादव का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे पहले हैं, डिजिटल मार्केट से किसानों को फसल का उचित मूल्य मिलेगा. 8 कांग्रेस द्वारा 14 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही है महारैली को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल जिले के लिए नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर अजय उपाध्याय ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा की. 9 रीवा नगरनिगम के निर्माणाधीन भवन का जबरन लोकार्पण करने के मामले में पुलिस ने सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री व विधायक राजेश शुक्ला और महापौर ममता गुप्ता सहित अन्य भाजपा नेताओं पर केस दर्ज किया है. 10 भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक ही दिन 30 नवंबर को रखी गई रायशुमारी में करीब 10 जिलों में विवाद की स्थिति सामने आई है. सबसे ज्यादा असहमति ग्वालियर शहर में देखी गई, यहां बड़े नेताओं के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है. कई जगह आयु सीमा को लेकर काफी दबाव है. 11 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 19 दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरोध में युवा आक्रोश आंदोलन करने जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे व उनकी टीम के साथ बैठक की है. 12 भोपाल में वीआईपी रोड पर बाइक पर चलने से घायल हुए एक युवक को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिला रुकवा कर अस्पताल पहुंचाया. युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है. 13 भोपाल में मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बाद भी चौराहों पर उनकी तस्वीरों वाले फ्लेक्स लगा दिए गए. हबीबगंज थाना और सुभाष नगर स्कूल चौराहे की रोटरी पर लगे इन फ्लेक्स में मुख्यमंत्री कमलनाथ और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का फोटो भी चस्पा किया गया था. हालांकि इसके बाद जब मामला सामने आया तो फ्लेक्स हटवा दिए गए. 14 मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित उम्मीदवार 24 नवंबर से सड़कों पर हैं. प्रदर्शनकारी लालघाटी से रविवार को संविधान रक्षा यात्रा लेकर नीलम पार्क पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान 57 युवाओं ने मुंडन भी कराया है. बताया जा रहा है कि दिसंबर 2017 में विज्ञापन निकलने और 2018 में चयन सूची जारी होने के बाद भी अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है