मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जौरा विधायक बनवारी शर्मा की नातिनी के विवाह समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामना दी l इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे l मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचे गरीब और अनाथ बच्चों से मुलाकात की और 'नन्ही खुशियाँ कार्यक्रम' के अंतर्गत बच्चों के 'एक दिन की पूरी खुशी' टूर कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ो, अपनी सभ्यता, संस्कृति तथा संस्कार से जुड़े रहो और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को जानो। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय श्री रमेशचंद्र अग्रवाल की जयंती पर आयोजित प्रेरणा उत्सव समारोह में कहा कि वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनकी सोच, विचार और दृष्टिकोण आदर्श के रूप में आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री रमेशचंद्र जी एक ऐसी ही शख्सियत थे, जिन्होंने हिन्दी समाचार पत्र के इतिहास को स्वर्णिम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से सम-समायिक विषयों पर चर्चा की। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह और जनसम्पर्क तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने होटल नूर-उस-सबा में स्मार्ट सिटी डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड में इंक्यूबेसन सेंटर, बीनेस्ट में स्टार्ट-अप के लिये दो दिवसीय 'हैकाथॉन' वर्कशॉप का शुभारंभ किया। वर्कशॉप का समापन एक दिसम्बर को होगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने अपने प्रभार जिले जबलपुर में जिला योजना समिति की बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को मानक स्तर के खाद-बीज उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम-पंचायतों में निर्माण कार्यों संबंधी शिकायतों की जाँच एक माह में पूरी की जाए। 'आपकी सरकार-आपके द्वार' आयोजित करने के पूर्व आस-पास की ग्राम-पंचायतों में मुनादी कराकर ग्रामीणों की आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएँ भी प्राप्त की जाएं। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उज्जैन, रतलाम और मंदसौर जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया। श्री पटवारी ने रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से सभी महाविद्यालयीन परीक्षाएँ ऑनलाइन होंगी। इसकी तैयारी शासन स्तर पर की जा रही है।