Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Nov-2019

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रज्ञा भारती का बयान सुनकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उन्हें आत्मग्लानि या शर्मिंदगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व और प्रज्ञा दोनों को स्पष्ट करना चाहिए कि वह गांधीजी की विचारधारा के साथ हैं या गोडसे की. 2 इस मामले में कांग्रेस के ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल सांसद प्रज्ञा भारती को उनके बयान के लिए जिंदा जलाने की धमकी दी है. हालांकि बाद में विवाद बढ़ने पर दांगी ने माफी मांग ली. 3 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है और कतिपय तत्वों द्वारा झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मंत्रालय में आयुष्मान योजना की समीक्षा की. इसमें छोटे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को आयुष्मान एमपी में शामिल करने की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री ने इस योजना में राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अस्पतालों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ मार्गदर्शिका बनाने का सुझाव भी दिया. 5 जेएडी मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रमुख सचिव से कहा है कि पीएससी परीक्षा में ओवरेज उम्मीदवारों को अवसर देने के लिए मुझसे स्वीकृति लेना हो तो प्रस्ताव दें. दरअसल इस मांग को लेकर महिला उम्मीदवार सामान प्रशासन विभाग के मंत्री से मिली थीं, उन्होंने इनके आवेदन मिलने पर प्रमुख सचिव को लिखा है. 6 मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति एवं सदस्य सुविधा समिति ने शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से संसद भवन में मुलाकात की. समिति के सदस्यों ने रेल मंत्री से कूपन के स्थान पर रेलवे कार्ड के आधार पर यात्रा कराने एवं पूर्व सदस्यों को परिचय पत्र के आधार पर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने सहित अनेक मांगे रखीं. बाद में उन्होंने केंद्रीय पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की. 7 मध्यप्रदेश सरकार ने दो सब कमेटी गठित की हैं जिनमें कांग्रेस के वचन पत्र का क्रियान्वयन और उससे संबंधित मामलों के लिए डॉक्टर गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. इसमें मंत्री बाला बच्चन - महेंद्र सिंह सिसोदिया - सचिन यादव और तरुण भनोत को शामिल किया गया है. 8 मध्यप्रदेश में बाजार से यूरिया खाद गायब हो गई है जिसके चलते प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और चक्का जाम किया जा रहा है. मांग अधिक है और आपूर्ति कम है. प्रदेश में अनेक जगह पुलिस के साए में खाद का वितरण किया जा रहा है और खाद लूटने के मामले भी सामने आए हैं. 9 नीमच जिला पंचायत ने प्रस्ताव दिया है कि आंगनबाड़ियों में अंडों की वजह मुर्गी भेजें ताकि उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा पाला जाए और ताजे अंडे मिल सकें. जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि रोजाना ताजे अंडे कहां से मंगवाए जाएंगे, दूसरी तरफ इंजेक्शन वाले अंडे बांटने से बच्चों की सेहत खराब हो सकती है. 10 भोपाल नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने एमपी नगर से जिन युवकों को पार्किंग की अवैध वसूली के आरोप में पकड़ा था वह अवैध वसूली नहीं कर रहे थे बल्कि उन्हें माइंडटेक कंपनी ने नियुक्त किया था. इस मामले में कंपनी की रिपोर्ट के बाद नगर निगम ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. 11 सुल्तानिया अस्पताल में प्रसूता के पति से एक यूनिट ब्लड के बदले 5000 रुपए की मांग की गई. बताया जाता है कि पैसा नहीं देने पर प्रसूता को रात भर बिना इलाज के अस्पताल परिसर में रखा गया और जब परिजनों ने विरोध किया तो स्टाफ ने गार्ड के साथ मिलकर प्रसूता के पति की पिटाई कर दी. 12 भाजपा के संगठन चुनाव में अब जिला अध्यक्षों का निर्वाचन होगा. इसके लिए शनिवार को एक ही दिन रायशुमारी होगी. नए नियम के अनुसार 2 दिन में 56 जिला अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे किंतु 55 साल से एक भी दिन ज्यादा का भाजपा जिला अध्यक्ष नहीं चलेगा. उधर मंडल चुनाव में 40 की उम्र से ज्यादा के 80 अध्यक्ष पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं. 13 हनी ट्रैप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एसआईटी से आरोपी महिलाओं द्वारा नेताओं - अफसरों से करोड़ों रुपए के नगद लेन-देन के संबंध में जानकारी मांगी है. निदेशालय ने पूछा है कि हनीट्रैप में आरोपी महिलाओं और कथित नेताओं के बीच पैसे का कितना लेन देन हुआ. इस मामले के वायरल वीडियो में कथित रूप से 50 लाख और तीन करोड रुपए के लेन-देन की बात हो रही है. 14 मध्यप्रदेश में भोपाल - इंदौर हाईवे पर दोनों शहरों के बीच 3 - 3 लाख आबादी वाली दो नई स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी. यहां निवास के साथ-साथ रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा के पूरे इंतजाम होंगे इसके लिए दोनों शहरों के पास 5-5 हजार एकड़ जमीन की तलाश हो रही है. दोनों स्मार्ट सिटी के लिए आरएफपी जारी कर दी गई है.