Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Nov-2019

1 नर्सेज स्वास्थ संगठन ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी मांगो को लेकर मीडिया को अवगत कराया । एसोशिएशन का कहना है, कि उनकी कुछ मुख्य मांगे हैं। जिसको लेकर उन्होने प्रेस कांफ्रेस की है। 2 शौचालय के सामने नगर निगम द्वारा वाटर कूलर लगाए जाने का रहवासियों ने विरोध किया है उनका कहना है कि शौचालय के सामने वाटर कूलर लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है और यह पैसे की बर्बादी है । 3 शहर के अधारताल थाना अंतर्गत पैराडाइस कॉलोनी के पीछे एक घर में नकली इंजन ऑयल बनाने का कारखाना पकड़ा गया। साधारण से दिखने वाले इस घर में कई महीनों से सीमेंट एडहेसिव डॉ. फिक्सिट और सर्वो जैसी ब्रांडेड कंपनी के नकली ऑयल बनाने का काम किया जाता था लेकिन घर साधारण था इसलिए किसी को इस पर शक नहीं हुआ।