Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Nov-2019

प्रदेश में आने वाले समय में एमपीईआर (मध्यप्रदेश इमरजेंसी रिस्पांस एलर्ट सिस्टम) के जरिये प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों में गुम हुए बच्चों की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके लिये एमपीईआर एलर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है। जनसम्पर्क और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बीएसएनएल और मैप आईटी द्वारा सूचना के शीघ्र सम्प्रेषण के लिये तैयार किये जा रहे इस एलर्ट सिस्टम का प्रेजेन्टेशन देखा। लोक-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम और जन-सामान्य में सजगता बढ़ाने के लिये जन-जागरूकता अभियान को और तेज किया जाए। इन बीमारियों से निपटने के लिये संसाधन की कमी नहीं होने दी जायेगी। मंत्री श्री सिलावट मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में राजधानी भोपाल के प्रत्येक वार्ड में एक-एक कुल 85 फॉगिंग मशीन की अतिरिक्त व्यवस्था किए जाने का निर्णय लिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में हर घर नल से जल पहुँचाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। प्रदेशवासियों को पानी का अधिकार दिलाने के लिये विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में 'राइट-टू-वाटर' एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। विधानसभा के आगामी बजट सत्र में यह एक्ट पारित करवाकर लागू कर दिया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बैंगलुरु में म्यूनिसपालिका-2019 में लगी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी गुड गवर्नेंस इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा लगाई गई है। इस दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे भी उपस्थित थे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अपने प्रभार के पन्ना जिले में देवेन्द्रनगर तहसील कार्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को भूअधिकार एवं ऋण पुस्तिकाएँ वितरित की और उत्कृष्ट विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में मंत्रालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्णजयंती वर्ष, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता गतिविधियों की विशेष पहल और नवाचारों पर चर्चा और सुझाव दिए गए। इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पावर अवार्ड्स-2019 के पुरस्कारों के लिए स्थापित जूरी द्वारा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी इंजीनियर्स एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और अनिगमित निकायों से संबंधित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की मंत्रालय में आयोजित 38वीं बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध धन संग्रहण में लगी कंपनियों के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, अनिगमित निकायों, बहुराज्यीय सहकारी समितियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित गतिविधियों की जानकारी जिला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।