मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश प्रोत्साहन नीति 2019 को मंजूरी दी गई है। इस नवीन योजना में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को न्यूनतम 100 से कम करके 30 किया गया है। प्रति हजार जनसंख्या पर अस्पताल के कुल बिस्तरों की संख्या को आधार मानते हुए जिलों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ऐसे जिले, जहां अस्पताल बिस्तरों की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है, में स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश के लिये अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे छोटे निवेशकों को निवेश के लिये आकर्षित किया जा सके। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के आदिवासी विकासखण्डों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 'मुख्यमंत्री सुषेण चिकित्सक प्रोत्साहन योजना' लागू करने का निर्णय लिया है। योजना में अति पिछड़े 21 विकासखण्डों में संविदा चिकित्सक को कुल मानदेय एक लाख से दो लाख रुपये तक और शेष पिछड़े विकासखण्डों में 90 हजार से 1 लाख 85 हजार रूपये तक देय होगा। इसके अलावा, पदस्थ किये जाने वाले चिकित्सकों को विकासखण्ड स्तर पर आवास समूह और विकासखण्ड आवास समूह से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिये विभागीय पूल वाहन के माध्यम से परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गांधी भवन में बा-बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर "जय जगत 2020 गांधी संदेश यात्रा" के भोपाल पहुँचने पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरा विश्व हिंसा की चपेट में था, विश्व युद्ध छिड़ा हुआ था, ऐसे समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत में आजादी की लड़ाई अहिंसा के सिद्धांत पर लड़कर पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया था। श्री नाथ ने कहा कि आज हमें विश्वर में भाईचारा और शांति चाहिए तो महात्मा गांधी के मार्ग पर पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ चलना होगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश की प्रतिभा तीन वर्षीय नन्हीं बालिका षंजन थम्मा के साथ आत्मीय पल बिताए। बहुमुखी प्रतिभा की धनी दस माह की उम्र में ही इस बालिका को दोनों हाथ से लिखने की कला के साथ ही वर्तमान में दुनिया के 247 देशों में से 235 देशों के नाम और उनकी राजधानी मुखाग्र याद है। मुख्यमंत्री ने कहा 'धन्य है हमारा प्रदेश, जहां इतनी अद्वितीय प्रतिभाएं हैं। श्री कमल नाथ ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं का प्रदेश हित में प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जाने-माने कार्टूनिस्ट श्री सुधीर दर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री दर के निधन से हमने कार्टून कला का सशक्त हस्ताक्षर खो दिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में 'शुद्ध के लिये युद्ध'' अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि अभियान को जन-आंदोलन का रूप दें। पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने आज भेल में सोनी टी.व्ही. के प्राइम टाइम सीरियल 'एक दूजे के वास्ते' का क्लेप देकर शुभारंभ किया। श्री बघेल ने कहा कि यह सीरियल प्रदेश के लिये 'गेटवे ऑफ टी.व्ही. इंडस्ट्री इन मध्यप्रदेश' साबित होगा। पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने बताया कि प्रदेश सरकार फिल्म पर्यटन नीति बना रही है, जिसे शीघ्र लागू किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने मीडिया कार्यशाला में कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर केन्द्रित है। इस दिशा में लगातार नवाचार एवं सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्तमान अकादमिक सत्र से कक्षा 5वीं और 8वीं के बच्चों का बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक मूल्यांकन किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में कृषि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये मुख्यमंत्री केन्टीन बनाए जाएंगे। केन्टीन में किसानों के बैठने के लिये आरामदायक व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उत्तम गुणवत्ता के भोजन तथा चाय-पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में कृषि आदान संबंधी मंत्रि-मण्डल उप समिति की मंत्रालय में सम्पन्न बैठक में यह जानकारी दी गयी।