Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Nov-2019

राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने संविधान दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि संविधान सबका संरक्षक है। इसलिए कर्तव्यों के साथ अधिकारों की बात होना चाहिये।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इस मौके पर कहा है कि प्रजातंत्र का सम्मान बनाए रखने में विधायिका और कार्यपालिका से अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न्यायपालिका की है। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय के समक्ष सरदार पटेल पार्क में मंत्रालय सहित विंध्याचल और सतपुड़ा भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कार्य-योजना ऐसी हो, जिससे मध्यप्रदेश, देश में पर्यटन के नक्शे पर एक प्रमुख राज्य के रूप में अपनी पहचान कायम कर सके। श्री कमल नाथ ने वन एवं वन्य प्राणी क्षेत्रों में ईको टूरिज्म के लिए भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नीति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा के दौरान यह निर्देश दिये। जनसम्पर्क, विधि-विधायी कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कमल नाथ सरकार सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ 'मीडिया'' को सशक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है और निर्भीक तथा निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। श्री शर्मा ने कहा है कि सरकार द्वारा शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किया जाएगा। जनसम्‍पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने भोपाल शहर के वार्ड 46 स्थित मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लीनिक की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नागरिको को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जाएंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी। श्री राजपूत ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या से संबंधित आए आवेदन का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे से संत गरीबदास महाराज ने भेंट की l इस दौरान उन्होंने पचमढ़ी के बड़े महादेव और चौरागढ़ तीर्थ में पेयजल व्यवस्था के लिए पाईप लाइन बिछाने के बारे में चर्चा की। उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने आगर मालवा के सोयतकला में आयोजित "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुन अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए।