Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Nov-2019

1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लोगो और शुभंकर का मंत्रालय में अनावरण किया. इस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी शुभंकर श्बाघ मुन्नाश् है. 2 मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्टेटस बदल कर जनसेवक कर लिया है. इस बदलाव को सिंधिया की नाराजगी से जोड़कर प्रदेश में उनकी भाजपा से नजदीकी की अफवाहें उड़ रही हैं. 3 भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि सिंधिया कांग्रेस में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय को जवाब देते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि हर जनप्रतिनिधि जनसेवक ही होता है, शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रोफाइल बदली थी. 4 उधर इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई मुलाकात नहीं हुई और ना ही जो बातें चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई है. 5 मध्यप्रदेश के विधायक अपनी निधि और वेतन भत्तों से संतुष्ट नहीं हैं इसलिए सरकार पर इसे बढ़ाने का दबाव बना रहे हैं. इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि विधायकों की निधि - मकान और वाहन कर्ज सीमा बढ़ाने सहित अन्य मांगो में से ऋण सीमा बढ़ाने की मांग खारिज कर दी गई है, अन्य मांगों पर निर्णय वित्तमंत्री करेंगे. 6 किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने के मामले में कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि पिछली भाजपा सरकार ने फसल बीमा के 2300 करोड़ रुपए नहीं चुकाए थे. उन्होंने कहा कि केंद्र को हमने अभी तक 505 करोड़ रुपए दिए हैं इसके बाद केंद्र ने हमें पुराने बकाया के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मध्यप्रदेश और किसानों से भेदभाव कर रही है. 7 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का उनके गृह ग्राम हाटपिपलिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर कैलाश जोशी को अंतिम विदाई दी. 8 धरमपुरी के पूर्व भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर सोमवार को मंत्रालय के बाहर बेमियादी हड़ताल पर बैठ गए. ठाकुर का आरोप है कि धरमपुरी के कांग्रेस विधायक पांची लाल मीणा उनके द्वारा विधायक निधि से लगाए गए यात्री प्रतीक्षालय को शिफ्ट करवा रहे हैं. 9 कांग्रेस सरकार के वचनों को पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है. मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सोमवार से विभिन्न विभागों की समीक्षा शुरू की है. मोहंती ने कहा है कि जो वचन पूरे हुए हैं उन्हें ऑनलाइन किया जाए. 10 कमलनाथ सरकार ने सभी विभागों को आदेश दिए हैं कि एमपी ऑनलाइन पोर्टल को मूल अनुबंध से अलग अतिरिक्त काम नहीं दिया जाए . आदेश में कहा गया है कि किसी भी विभाग या सरकारी व अर्ध शासकीय संस्था के सीधा काम देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 11 व्यापमं महाघोटाले के 14वें केस में विशेष अदालत ने 31 दोषियों को सजा सुनाई है. इनमें एक दोषी को 10 साल की सजा और 12 परीक्षार्थियों समेत बाकी 30 दोषियों को 7 - 7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. सजा सुनाने वाले न्यायमूर्ति एसबी साहू का कहना है कि भ्रष्ट तरीके से चुना गया व्यक्ति घातक है. वहीं इसी घोटाले से जुड़े पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में एक दोषी को 7 साल की जेल सुनाई गई है. वीरेंद्र सिंह गुर्जर नामक इस दोषी ने खुद की स्थान पर दूसरे युवक को परीक्षा में बिठाया था. 12 हनी ट्रैप मामले में नित नए वीडियो सामने आने के बाद अब एसआईटी ने स्पष्ट किया है कि घटना के बाद जो भी गैजेट्स जप्त किए गए हैं वह सब सुरक्षित हैं और एसआईटी ने कोई भी ऑडियो-वीडियो लीक नहीं किया है. यह हो सकता है कि घटना के पहले ही यह लीक किए जा चुके हों, इनकी विश्वसनीयता पर भी संदेह है. 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और इससे जुड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद हो सकता है. सिर्फ आयुष्मान कार्ड वालों को ही रियायत मिलेगी. मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन ने प्रस्तावित शुल्क का खाका खींच लिया है, अब इसे एग्जीक्यूटिव काउंसिल से मंजूर करवाने के बाद सरकार को भेजा जाएगा. इसके बाद पैथोलॉजी जांचों के भी पैसे देने पड़ेंगे. 14 शिवपुरी के बदरवास सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने एक प्रसूता के शव को ही शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने प्रसूता को देखे बगैर ही कहा कि क्यों मरे हुए लोगों को लेकर कब से लाने लगे हो. रात में डॉक्टर नहीं होने के कारण महिला का प्रसव नर्स ने कराया था और उसने बच्ची को जन्म दिया था.