Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Nov-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से मुख्यमंत्री निवास में दक्षता गोल्ड अवार्ड से सम्मानित छिंदवाड़ा की शासकीय कन्या शिक्षा परिषद के बच्चों एवं शिक्षकों ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी l राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने सभी विश्वविद्यालयों को संविधान अंगीकरण दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संविधान के अध्याय 4-ए अनुच्छेद 51ए के संबंध में व्यापक जन-जागृति अभियान चलाया जाए। मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के लिये समर्पण वेन सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समर्पण वेन नगर के दिव्यांग बच्चों को उनके घर से उपचार के लिए हॉस्पिटल स्थित समर्पण केन्द्र लाएगी और उपचार के बाद बच्चों को उनके घर तक वापस छोड़ेगी। जनसम्पर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने इज्तिमा स्थल पहुँच कर इज्तिमा में अलग-अलग राज्यों और अन्य देशों से आई जमातों से मुलाकात कर इज्तिमा स्थल पर की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह भी साथ रहे। आईटी डिपार्टमेंट नागरिकों के पैसों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की दिशा में काम कर रहा है। जनसंपर्क एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज म.प्र. राज्य सहकारी बैंक मर्या. (अपेक्स बैंक) और राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित सहकारी बैंकों में साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए ये बात कही। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन और विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कानून-व्यवस्था और प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रदेश में खिलाड़ियों को अब शासकीय नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 प्रांतीय ओलम्पिक शुरू किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने ग्वालियर के कम्पू खेल परिसर में प्रांतीय ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि आवारा पशुओं और व्यवस्थित गौ-शाला संचालन के आधार पर शहरों की रैंकिंग की जाएगी। श्री सिंह राघौगढ़ में लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।